आज से डेढ़ महीने नहीं बजेगी शहनाई, खरमास के कारण विवाह और शुभ कार्यों पर लगेगा विराम

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 21st Feb 2022, 6:16 PM IST
  • आज यानी 21 फरवरी से विवाह पर विराम लग गया है. वहीं 23 फरवरी से 26 मार्च तक देवगुरु बृहस्पति देव भी अस्त रहेंगे. इसलिए आज से 15 अप्रैल तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होंगे. आइये जानते हैं खरमास और देवगुरु बृहस्पति के अस्त होने पर शादी विवाह के साथ और किन कार्यों पर होगी मनाही.
खरमास में नहीं होंगे शुभ कार्य (फोटो-सोशल मीडिया)

इस साल मकर संक्रांति के दिन से मकर राशि में सूर्य देव के गोचर करने से विवाह और शुभ कार्य शुरू हो गए थे. लेकिन एक बार फिर से शादी जैसे शुभ कार्यों पर रोक लग गई है. क्योंकि आज 21 फरवरी से पूरे डेढ़ महीने तक शादी की शहनाई नहीं बजेगी. वहीं दो दिन बाद 23 फरवरी को देवगुरु बृहस्पति भी अस्त होंगे. बृहस्पति के अस्त होने पर भी हिंदू धर्म में कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. 

ऐसी मान्यता है शुभ व मांगिलक कार्यों के लिए गुरु का उदय होना जरूरी है.गुरु के अस्त रहने और मीन संक्राति यानी खरमास लगने पर विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे. इनकी शुरुआत अब 15 अप्रैल को खरमास खत्म होने के बाद होगी. ऐसे में आज से पूरे 15 अप्रैल तक शादी विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश और अन्य शुभ कार्यों के लिए कोई मुहूर्त नहीं है.

औघड़नाथ मंदिर में शुरू हुई शिवरात्रि की भव्य तैयारियां, भक्तों के लिए खास इंतजाम

देवगुरु बृहस्तपति को शुभ कार्यों का कारक माना जाता है. ज्योतिषानुसार शुभ व मांगलिक कार्यों को करने के लिए गुरु का उदय होना जरूरी होता है. इसलिए इसके अस्त होने पर इन सभी कार्यों पर पूरी तरह से विराम लग जाता है.

कौन-कौन से कार्य में होगी मनाही-

खरमास के दौरान शादी विवाह जैसे शुभ कार्य नहीं होते हैं. 15 अप्रैल खरमास के खत्म होने के बाद से शादी के शुभ लग्न शुरू हो जाएंगे. वहीं  देवगुरु बृहस्तपति 24 मार्च तक अस्त रहेंगे. इस दौरान मुंडन, गृह प्रवेश  जैसे कार्य नहीं किए जा सकेंगे.

बता दें कि हर महीने सूर्य देव एक दूसरी राशि में गोचर करते हैं. 13 फरवरी को सूर्य मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश हुए हैं. इसी राशि में पहले ही गुरु मौजूद है. सूर्य जब किसी दूसरे ग्रह के करीब आ जाता है तो उस ग्रह की शक्तियां कमजोर हो जाती है.इसी को अस्त होना कहा जाता है.

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर करें इन मंत्रों का जाप, ग्रहों का दोष होगा दूर

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें