पटना में फाइनल ईयर की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, 11 फरवरी से होंगे एग्जाम

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Feb 2021, 11:45 AM IST
  • कोविड 19 के कारण पटना ट्रेनिंग कॉलेज में व्यवस्थाएं खराब होने के चलते सत्र एक साल पीछे हो गया है. पटना विश्वविद्यालय इसे पटरी पर लाने की तैयारी में हैं और सबसे पहले फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू करने की तैयारी है.
फाइल फोटो

पटना. कोरोना काल के चलते पटना ट्रेनिंग कॉलेज में पूरी व्यवस्था डगमगा गई है. नामांकन की प्रक्रिया जनवरी तक चलानी पड़ी. एडमिशन का काम हो गया है, अब परीक्षा पर फोकस है. इसी कड़ी में पटना ट्रेनिंग कॉलेज की ओर से सेशन 2018-20 के फाइनल ईयर के एग्जाम लिए जाने की तैयारी की जा रही है जो कि पिछले सत्र में होने थे. पटना यूनिवर्सिटी की ओर से इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है, सबसे पहले फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षा ली जाएगी. इस संबंध में पटना ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आशुतोष कुमार के मुताबिक फाइनल ईयर के एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. 11 फरवरी से एग्जाम शुरू हो जाएंगे. इस संबंधी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

गौर हो कि बीएड 2019-21 सेशन के द्वितीय वर्ष की कक्षाएं कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से शुरू कर दी गई हैं. जल्द ही बीएड स्टूडेंट्स के भी एग्जाम भी कराए जाएंगे. दरियापुर गोला स्थित पटना ट्रेनिंग कॉलेज में कोरोना के कारण और शिक्षकों की कमी के चलते परेशानी हो रही है. परीक्षा ना होने के कारण कॉलेज का सत्र एक साल पीछे हो गया है. जानकारी मुताबिक फाइनल ईयर की परीक्षा के बाद ही सत्र नियमित किया जाएगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष कुमार का कहना है कि पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले बीएड कॉलेज की फीस देश भर के ट्रेनिंग कॉलेजों के मुकाबले काफी कम है. यहां दो साल के लिए 1800 रुपए फीस ली जाती है.

रूपेश सिंह के परिजन CM नीतीश से करेंगे मुलाकात, CBI जांच की कर सकते हैं मांग

डॉ. आशुतोष का कहना है कि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने महाविद्यालय को बीएड के सौ स्टूडेंट्स के नामांकन की अनुमति दी है. सभी सीटों पर नामांकन हो चुका है. नए बैच की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं. कोविड-19 के कारण कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं, अभी स्टूडेंट्स को 50-50 के ग्रुप में बांटकर बुलाया जा रहा है और कक्षाएं ली जा रही हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें