पटना: सहायक अभियंता सिविल की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के तीसरे सप्ताह

Smart News Team, Last updated: Wed, 6th Jan 2021, 5:42 PM IST
  • बीपीएससी की सहायक अभियंता के परिणाम घोषित करने का मामला दो सालों से हाईकोर्ट में फंसा था. हाईकोर्ट के डबल बैंच ने सिंगल बैंच का फैसला खारिज करते हुए बीपीएससी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए कहा है 
पटना हाईकोर्ट ने बीपीएससी की अपील मंजूर करते हुए एकलपीठ के आदेश को निरस्त किया.

पटना. पटना हाईकोर्ट से बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को सहायक अभियंता (सिविल) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के लिए हरी झंडी मिल गई है. बीपीएससी इसी महीने जनवरी के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर देगी. उल्लेखनीय है कि दो साल पहले सहायक अभियंता के 1284 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी. पटना हाईकोर्ट ने बीपीएससी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए सिंगल बैंच के फैसले को खारिज कर दिया है.

इस संबंध में केशव रंजन सचिव बीपीएससी ने जानकारी दी है कि 2017 में विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता सिविल के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे और 2018 में इसकी परीक्षा का आयोजन किया गया था. कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा के रिजल्ट को लेकर उच्च न्यायालय में मामला दर्ज किया था. सिंगल बैंच ने बीपीएससी को आंसर की की जांच कराने का निर्देश दिए. दो बार आंसर की जांचने के बाद विशेषज्ञ कमेटी के सदस्यों ने रिपोर्ट दी. जिस पर उच्च न्यायालय के सिंगल बेंच ने नई कमेटी से आंसर की की जांच कराने के निर्देश दिए.

कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने वालों पर हो देशद्रोह का मुकदमा: जीतनराम मांझी

उन्होंने बताया कि आयोग मामले को उच्च न्यायालय की डबल बेंच में ले गया. डबल बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश को खारिज कर दिया है. सहायक अभियंता की परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि 2017 में हुई इस परीक्षा के लिए 28874 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. दिसंबर 2018 में प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. जिसमें से 9250 अभ्यर्थी क्वालिफाई हुए. 2019 में मुख्य परीक्षा ली गई. आयोग के सचिव केशव रंजन के मुताबिक जल्द ही 1284 पदों पर जल्द ही भर्ती कर ली जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें