गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर लौटे NCC कैडेट्स के लिए एट होम कार्यक्रम
- एनसीसी बिहार झारखंड की उपलब्धियों पर आधारित स्मारिका का भी कार्यक्रम में विमोचन किया गया. राज्यपाल फागू चौहान की ओर से गणतंत्र दिवस परेड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया.
पटना. नई दिल्ली में संपन्न हुए गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर लौटे एनसीसी कैडेट्स के लिए राजभवन में एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य मेहमान राज्यपाल फागू चौहान रहे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी के जरिए कैडेट्स को सामाजिकता, जीवन में सामंजस्य और सामूहिकता की शिक्षा दी जाती है. एट होम कार्यक्रम का आयोजन बिहार झारखंड के एनसीसी कैडेट्स जो गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे थे, को पुरस्कृत करने के लिए किया गया.
राज्यपाल ने कहा कि सामजिक जागरुकता कार्यक्रम रक्तदान, साक्षरता, दहेज, नशा उन्मूलन और कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरुकता आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी एनसीसी कैडेट्स की ओर से सजगता से किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि कैडेट्स ने कोरोना से जुड़ी सावधानियों और सुरक्षा के प्रति लोगों को जानकारी देने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने जैसे कार्यों में स्थानीय प्रशासन को महत्वपूर्ण सहयोग दिया है.
RJD का बड़ा दावा- जिस दिन नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा, उस दिन गिरेगी सरकार
इस दौरान राज्यपाल ने एनसीसी बिहार झारखंड की उपलब्धियों पर आधारित स्मारिका का भी विमोचन किया गया. उन्होंने भारत की सैन्य शक्ति के विकास से संबंधित आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल की ओर से गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सीनियर अंडर अफसर शिवनंदन कुमार, कैडेट रंजन कुमार, श्वेता सुमन, प्रशांत कुमार और फ्लाइट कैडेट्स प्रिया को पुरस्कृत किया गया.
अन्य खबरें
पटना: बिहार के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री शैबाल गुप्ता का 67 साल की उम्र में निधन
पटना से गुजरने वाली 29 जोड़ी ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, देखें पूरी लिस्ट
बिहार शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में पटना HC की फटकार, वेरिफाई होंगे डाक्यूमेंट
पटना में लोगों को सुविधाएं देने के लिए 9 वार्डों में जनसुविधा केंद्र तैयार