लव मैरेज के चक्कर में सड़कों पर लगा डाली होर्डिंग्स, लिखा- अरेंज मैरेज से बचा लो

Atul Gupta, Last updated: Wed, 5th Jan 2022, 6:07 PM IST
  • प्यार के चक्कर में एक युवक ने शहर की सड़कों को होर्डिंग से पाट दिया है जिसमें लड़कियों से अपील की गई है कि उसे अरेंज मैरेज से बचा ले. युवक ने अपनी शादी के लिए वेबसाइट बना डाली है जिसमें उसे किस तरह की लड़की पसंद है उसका ब्यौरा दिया गया है.
बिल बोर्ड पर युवक ने लिखा मैसेज (फोटो- सोशल मीडिया)

पटना: अक्सर कुंवारे लोगों की दिली ख्वाहिश होती है कि उन्हें पहले प्यार हो फिर उसी लड़की से शादी हो लेकिन होता कहां है. सबकी किस्मत में लव मैरेज तो होती नहीं लिहाजा लोग अरेंज मैरेज को ही किस्मत समझकर कुबूल करते हैं. लेकिन वो कबीर का दोहा है ना रहिमन इस संसार में भांति भांति के लोग.. तो ऐसा ही एक अनोखा लड़का मिला है जिसने लव मैरेज के लिए पूरा बैनर छपवाकर रोड़ पर लगा दिया है. बैनर में बड़ी ही मार्मिक अपील की गई है कि सेव मीं फ्रॉम एन अरेंज मैरेज. हिंदी में मुझे अरेंज मैरैज से बचाओ. भाई साहब ने लड़की ढूढ़ने के चक्कर में पूरी की पूरी वेबसाइट बना डाली है.

29 साल के मोहम्मद मलिक ने 20 फीट ऊंचा बिलबोर्ड बरमिंघम की सड़कों पर लगा रखा है जहां वो लड़की ढूढ़ रहे हैं. मलिक अपने बारे में बताते हैं कि वो 29 साल के हैं और विडा लंदन में रहते हैं. मलिक आगे कहते हैं कि मैं एक एंटरप्रन्योर हैं, फूडी हैं और धार्मिक स्वभाव वाले हैं. मलिक आगे कहते हैं कि वो एक एक लाउड पंजाबी परिवार से आते हैं. मलिक ने अपनी वेबसाइट का लिंक ट्विटर, इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर भी शेयर किया हुआ है जिसमें वो बता रहे हैं कि आखिर वो किसकी तलाश में हैं.

मलिक के मुताबिक उनकी आइडियल पार्टरन मुस्लिम होगी जो 20 साल से ऊपर होगी. मलिक के मुताबिक वो किसी भी जाति से हो सकती है लेकिन उसको पता होना चाहिए कि वो एक लाउड पंजाबी परिवार में आने वाली है. मलिक ये भी कहते हैं कि वो अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं इसलिए जो लड़कियां सेपरेशन चाहती हैं वो इस शादी के लिए उपयुक्त नहीं होंगी. मलिक ये भी कहते हैं कि वो अरेज मैरेज के खिलाफ नहीं हैं लेकिन वो खुद से अपने लिए लड़की ढूढ़ना चाहते हैं. मलिक कहते हैं कि एक रिसर्च के मुताबिक अरेंज मैरेज के अपने फायदे हैं लेकिन वो कुछ हटकर करना चाहते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें