Bihar: महंगाई का एक और झटका, ब्रेड की कीमतें 2 से 5 रूपए बढ़ेगी

Naveen Kumar Mishra, Last updated: Mon, 18th Oct 2021, 9:09 AM IST
  • रोजमर्रा के कामों में यूज होने वाली ब्रेड की कीमतें भी बढ़ गई है. बिहार वासियों को अब ब्रेड दो से पांच रूपए की बढ़ी हुई कीमतों पर खरीदना होगा. बेकरी एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार को बेकरी एसोसिएशन की आपात बैठक कर इसकी जानकारी दी है.
रोजमर्रा के कामों में यूज होने वाली ब्रेड की कीमतें भी बढ़ गई है, फाइल

पटना: बिहार के लोगों को महंगाई का एक और मार झेलने को मिलने वाला है. पेट्रोल, डीजल और खाद्य तेल की कीमतें आसमान छू रही है. इस बीच रोजमर्रा के कामों में यूज होने वाली ब्रेड की कीमतें भी बढ़ गई है. बिहार वासियों को अब ब्रेड दो से पांच रूपए की बढ़ी हुई कीमतों पर खरीदना होगा.

 

बेकरी एसोसिएशन की हुई बैठक

बेकरी एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार को बेकरी एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई गई थी. बैठक में बेकरी और ब्रेड को बनाने वाली कच्चे माल की कीमतें बढ़ने के कारण बेकरी और ब्रेड की कीमतें बढ़ाने पर सहमति बनी है. बेकरी एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने बताया कि 24 अक्टूबर से बढ़ी हुई कीमतें प्रभाव में आ जाएगी. उन्होंने बताया कि ब्रेड और बेकारी सामानों की कीमतों में दो रुपए से पांच रुपए तक बढ़ोतरी की जा रही है.

बिहार में जिला पुलिस के जवानों को मिलेगी कमांडो ट्रेनिंग, बोधगया में बन रहा ट्रेनिंग सेंटर

भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत से पहले अब कोई डर नहीं, बिना नाम-पता बताए कर सकेंगे कंप्लेंट

बढ़ी हुई कीमतें एक नजर में

फूड ब्रेड 200 ग्राम: पहले 20 कीमत थी अब 22 होगी. 

पाव: पहले की कीमत 20 थी अब 22 होगी.

ब्राउन ब्रेड 400 ग्राम: पहले की कीमत 35 थी अब बढ़कर 38 हो गई.

बटर ब्रेड 450 ग्राम: ब टैबलेट की कीमत 35 से बढ़कर 38 होगी.

ब्रेड 800 ग्राम: पहले कीमत 50 अब बढ़ी हुई कीमत 55 है.

ब्रेड 400 ग्राम: पहले की कीमत 30 अब बढ़ी हुई कीमत 32 हो गई है.

ब्रेड 200 ग्राम:  15 से कीमत बढ़कर  17 कर दी गई है.

 बता दें बढ़ी हुई कीमतें 24 अक्टूबर से प्रभाव में आ जाएगी.

 

कश्मीर में बिहारी हत्या: पटना पहुंचा अरविंद का शव, शाहनवाज बोले- आतंकियों को जवाब मिलेगा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें