पटना: बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को लेकर हो जाएं सावधान, दिन में बढ़ने लगी ठंड

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Nov 2020, 6:44 PM IST
  • पर्वतीय इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण राजधानी में ठंड काफी बढ़ने लगी है. मौसम में उतार-चढ़ाव बुजुर्गों और बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है. इसलिए सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनकर ही उन्हें घर से बाहर निकलना चाहिए और ठंड से बचाव रखें.
ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण का लेवल भी बढ़ता जा रहा है.

पटना. नवंबर की शुरुआत से ही तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. जिस कारण ठंड का असर अब दिन में महसूस होने लगा है. सुबह-शाम चलने वाली ठंडी हवा के कारण दिन में ठंडक काफी बढ़ गई है. चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मौसम में बुजुर्गों और बच्चों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है और बढ़ती ठंड से पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. बच्चों को भी देर रात खुले में रखना नुकसानदायक साबित हो सकता है. बुजुर्गों को भी अब सुबह-शाम सैर से परहेज करना चाहिए.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिचम की ओर से आने वाली हवाओं के ठंड तेजी से बढ़ रही है. अभी ठंड का शुरुआती दौर है. राजधानी समेत पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ रही है. धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जाएगी. इसके साथ ही दिसंबर के पहले हफ्ते से ही धुंध पड़नी भी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राजधानी में अधिकतम पारा 30 डिग्री से भी नीचे चला गया है जोकि सामान्य तापमान से कम है. इसी कारण दिन में भी ठंड महसूस होने लगी है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में कम हो गया है. हवा में नमी की मात्रा भी बढ़कर 85 फीसद हो गई है. 

बिहार में वोटों की गिनती और चुनावी नतीजों से पहले EVM पर पार्टियों का पहरा

मौसम में काफी उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है, ऐसे में लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा मौसम बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक माना जाता है. उनके स्वास्थ्य के लिए परेशानी पैदा कर सकता है. सुबह-शाम घर से गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें और ठंड से बचाव रखें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें