फेक PayTM ऐप से सावधान, Video देख उड़ जाएंगे होश, ऐसे लग सकता है पेटीएम से चूना

Ruchi Sharma, Last updated: Thu, 6th Jan 2022, 5:19 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक लड़की पहले कुछ सामान लेती है और फेक एप स्पूफ पेटीएम ऐप से पेमेंट दिखाकर निकलने वाली होती है. लेकिन तभी कुछ लोग दुकान में पहुंच जाते हैं और उसकी चलाकी को पकड़ लेते हैं. जब लड़की की चालाकी पकड़ी जाती है तो उसे पुरानी खरीददारी के भी पैसे चुकाने पड़ते हैं और बाद में दुकानदार से माफी मांगकर वहां से जाना पड़ता है.
फेक पेटीएम ऐप से रहें सावधान,Video देखकर उड़ जाएंगे होश,ऐसे लग सकता है आपको चूना

पटना. आज के दौर में लगभग सारे काम ऑनलाइन हो गए हैं. चाहे खरीदारी हो या पैसे का लेनदेन हो हमारे सारे काम ऑनलाइन पेमेंट ने आसान बना दिया है. आज के समय में यह जरूरी नहीं रह गया है कि कुछ भी खरीदने के लिए आपके जेब में पैसा हो. आप ऑनलाइन पेमेंट करके कुछ भी खरीद सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट के लिए कई सारे ऐप मौजूद हैं, लेकिन देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट ऐप में से एक पेटीएम है. ऑनलाइन पेमेंट ने जिस तरह से हमारे काम आसान कर दिया है उतना ही कठिन भी. क्योंकि इसमें हमेशा से ही हैकर्स और फ्रॉड की बुरी नजर रही है. ऑनलाइन पेमेंट ऐप के बढ़ते इस्तेमाल से धोखेबाज आसानी से लोगों को ठग सकते हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.

इसी क्रम में एक और मामला सामने आया है, जहां एक लड़की को कुछ लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की पहले कुछ सामान लेती है और फेक एप स्पूफ पेटीएम ऐप से पेमेंट दिखाकर निकलने वाली होती है. लेकिन तभी कुछ लोग दुकान में पहुंच जाते हैं और उसकी चलाकी को पकड़ लेते हैं.

 

ऐसे पकड़ी गई लड़की की हरकत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्टोर से कुछ सामान लेती हैं और ऑनलाइन पेमेंट की बात कहती है. कुछ देर बाद वो दुकानदार से नंबर की मांग करती है और नकली एप से पेमेंट दिखाकर वहां से जाने लगती है. तभी अचानक कुछ लोग लड़की की हरकत पर नजर रखे हुए थे. जैसे ही वो दुकान से जाने लगती हैं कुछ लोग आकर उसका हरकत को पकड़ लेते हैं. बाद में ये भी पता चलता है कि लड़की इस दुकान से कई बार खरीददारी कर चुकी थी और धोखे से पेमेंट किया था.

पेटीएम स्पूफ एप से करती है पेमेंट

लड़की यह पेमेंट पेटीएम जैसा दिखने वाला यह 'पेटीएम स्पूफ' ऑनलाइन से करती है. यहां एक वीडियो भी दिया गया है जिसमें आप इस पूरे वाकिए को देख सकते हैं. जब लड़की की चालाकी पकड़ी जाती है तो उसे पुरानी खरीददारी के भी पैसे चुकाने पड़ते हैं और बाद में दुकानदार से माफी मांगकर वहां से जाना पड़ता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें