बिहार कोविड-19 अपडेट: पटना में मिलें 196 नए केस, मुजफ्फरपुर में ये हाल

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Oct 2020, 6:33 PM IST
  • पटना में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,058 हो गई है. बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पटना में ही है.बिहार में पिछले एक सप्ताह में नए कोरोना संक्रमित मामले आने में सुधार देखा गया है. नए मामलों में कमी तो देखी जा रही है
Corona

पटना. बिहार में सोमवार के दिन 907 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,88,858  हो गयी. आज के दिन पटना में सर्वाधिक 196 नए संक्रमित मिलें हैं. राजधानी पटना में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,058 हो गई है. बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पटना में ही है.

पटना में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मामलो के साथ अन्य जिलों में भी मामले देखने को मिले हैं  की. इन दिनों  अररिया में 7, अरवल में 2, औरंगाबाद में 27, बाँका में 10, बेगूसराय में 37, भागलपुर में 31, भोजपुर में 16, बक्सर में 4, दरभंगा में 15, पूर्वी चंपारण में 45, गया में 22, गोपालगंज में 38, जमूई में 6, जहानाबाद में 13, कैमूर में 9, कटिहार में 25, खगड़िया में 7, किशनगंज में 2, लखीसराय में 15, मधेपुरा में 34, मधुबनी में 13, मुंगेर में 9, मुजफ्फरपुर में 35, नालन्दा में 18, नवादा में 23, पूर्णिया में 35, रोहतास में 24, सहरसा में 22, समस्तीपुर में 15, सारण में 20, शेखपुरा में 6, शिवहर में 13, सीतामढ़ी में 23, सीवान में 25, सुपौल में 19, वैशाली में 20 और पश्चिमी चंपारण में 26 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई.

चिराग पासवान ने कहा, बिहार में अगली सरकार भाजपा व लोजपा की बनेगी

बिहार में पिछले एक सप्ताह में नए संक्रमित मामले आने में सुधार देखा गया है. नए मामलों में कमी तो देखी जा रही है लेकिन  रिकवरी में भी काफी देखी जा रही है. गौरतलब है कि पिछले दिनों टेस्टिंग पहले की तुलना में कम की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें