बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी, 1444 नए कोरोना पॉजिटिव
- बिहार राज्य में 1444 नए कोरोना के मामले सामने आए है. कुल संक्रमण का आंकड़ा 1,24,827 तक बढ़ गया है. कुल एक्टिव केस की संख्या 22,837 हो गई है.

पटना. बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है. राज्य में 1444 नए कोरोना के मामले सामने आए है. इसी के साथ ही बिहार राज्य में कुल संक्रमण का आंकड़ा 1,24,827 तक बढ़ गया है. राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 22,837 हो गई है. राज्य में कोरोना से स्वस्थ्य होने की दर 84 फीसद हो गई है.
बिहार की राजधानी पटना में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक कुल 269 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. बिहार के पटना जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 62,215 सैंपल की जांच की गई है. आंकड़ों के मुताबिक, बिहार राज्य में अभी तक लगभग 25 लाख सैंपल की जांच गई है.
बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा, मतदाता सूची में दर्ज हो प्रवासियों के नाम
बिहार के अन्य जिले भी कोरोना की चपेट में है. अररिया में 76, अरवल में 4, औरंगाबाद में 27, बाँका में 7, बेगूसराय में 46, भागलपुर में 55, भोजपुर में 20, बक्सर में 14, दरभंगा में 27, पूर्वी चंपारण में 23, गया में 47, गोपालगंज में 30, जहानाबाद में 14, कैमूर में 9, कटिहार में 24, खगड़िया में 10, किशनगंज में 85, लखीसराय में 38, मधेपुरा में 32, मधुबनी में 64, मुंगेर में 5, मुजफ्फरपुर में 80, नालंदा में 37, पूर्णिया में 34, रोहतास में 39, सहरसा में 44, समस्तीपुर में 30, सारण में 44, शेखपुरा में 12, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 21, सीवान में 11, सुपौल में 29, वैशाली में 31 और पश्चिमी चंपारण में 71 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई हैं.
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड कर्मचारी की कोरोना से मौत, बोर्ड कार्यालय बंद
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों का सर्वे और जांच हो रही हैं. लोगों की जांच थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से खून की जांच की जा रही है. सर्वे टीम लोगों को कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करने की सलाह दे रही हैं.
अन्य खबरें
पटना में कोरोना संक्रमण जारी, 194 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
पटना: SC के आदेश के बाद 22 सितंबर को होगी सीईटी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
पटना आज का राशिफल 25 अगस्त: सिंह राशि के लोगों को कारोबार में होगा धन लाभ
पटना में कोरोना संक्रमण जारी, 219 नए कोरोना पॉजिटिव मिले