नीतीश सरकार का फैसला, बिहार की सारी सरकारी योजनाओं का ज्योति को मिलेगा फायदा

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Jun 2020, 2:59 PM IST
  • नीतीश कुमार सरकार ने कहा है कि ज्योति कुमारी को बिहार की सारी सरकारी योजनाओं की लाभार्थी सूची में शामिल किया जाएगा।
दरभंगा की ज्योति कुमारी अपने पिता मोहन पासवान के साथ साइकिल से गुरुग्राम से बिहार के सफर पर

पटना। बिहार सरकार ने भरोसा दिया है कि हरियाणा से साइकिल पर बीमार पिता को बिहार लाने वाली ज्योति कुमारी को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन साहनी ने ज्योति के घर जाकर सोमवार को मुलाकात की। सहनी ने ज्योति को सभी सरकारी योजनाओं में शामिल करने का आश्वासन दिया।

मंत्री राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में दरभंगा जिला स्थित टेकटार सिरहुल्ली गांव गए थे। वहां जाकर उन्होंने मोहन पासवान की बेटी ज्योति से मुलाकात की। साथ ही बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में उन्हें सम्मिलित करने की घोषणा की। मंत्री ने ज्योति के उज्जवल भविष्य की कामना की और हर स्तर पर मदद करने का अस्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि ज्योति ने अपने बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर 1200 की दूरी तय कर गुरुग्राम से दरभंगा अपने घर पहुंची। उसके बाद से बिहार की इस बेटी के साहस की चर्चा पूरी दुनियां में होने लगी है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें