बिहार लॉकडाउन: रोटेशन में बस सेवा शुरू करने की योजना, आधी सीटों खाली जा सकती हैं
- बिहार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद रोटेशन के अनुसार बस परिचालन शुरू करने की योजना बन रही है। इस मामले पर परिवहन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।

पटना। परिवहन विभाग लॉकडाउन के बाद बिहार में भी सरकरी व निजी बस सेवा शुरू करने की योजना का प्रारूप तैयार कर रहा है। सोमवार को विभाग में इस मामले पर परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला अधिकारियों के साथ विमर्श करेंगे और बस सेवा सुचारू रूप से चलाने की बिंदुवार योजना बनाएंगे। जरूरत पड़ी तो विभाग इस मामले पर निजी बस संचालकों की भी राय लेगा। निजी बस संचालकों ने भी मांग की थी कि लॉकडाउन के बाद बस का परिचालन समय सारिणी के अनुसार न होकर रोस्टर के अनुसार किया जाए।
परिवहन विभाग की योजना है कि पूरे राज्य में एक साथ बस सेवा शुरू नहीं की जाए। बस सेवा को चरणवार शुरू किया जाय। एक बस से दूसरे बस के परिचालन की समय सारिणी में एक घंटे का अंतराल रखा जाए। सबसे पहले शहरों में नगर बस सेवा शुरू हो। इसके बाद एक जिले से दूसरे जिले और एक शहर से दूसरे शहर में सेवा शुरू हो। अंत में लंबी दूरी की बस सेवा शुरू की जाए। बस यात्रा में आधी सीटों पर ही यात्री सवारी करेंगे, इसलिए बस किराया बढ़ना तय है। अगर 40 सीटों वाली बस है तो 20 यात्री 53 सीटों वाली बस है 25 और 62 सीटों वाली बस है 30 यात्री ही सफर करेंगे।
यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का हर संभव प्रयास किया जाएगा। यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन होगा। बस अड्डा को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। सभी यात्रियों, बस ड्राइवर व कंडक्टर के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बस स्टॉपेज व बस अड्डा पर यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद ही बसों में भेजा जाएगा। यात्रियों को बस में बैठाने से पूर्व और गंतव्य पर उतराने के बाद बसों को सेनेटाइज किया जाएगा। बस में किसी भी हाल में ओवरलोडिंग नहीं होगी। ओवरलोडिंग करने वाले बस संचालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
अन्य खबरें
बिहार में नीतीश सरकार की नई पहल, मजदूरों के मोबाइल पर पहुंचेगा रोजगार का संदेश
बिहार में व्यापारी लगाएं उद्योग, खोलें कंपनियां, सरकार मदद करेगी: नीतीश कुमार
सूरत- डिब्रुगढ़ श्रमिक स्पेशल ट्रेन रास्ता भटकी, बरौनी से दरभंगा निकली फिर लौटी
नीतीश सरकार का फैसला, बिहार की सारी सरकारी योजनाओं का ज्योति को मिलेगा फायदा