Bihar STET: परीक्षा कल से शुरू, कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार केंद्र पर प्रवेश

Smart News Team, Last updated: Tue, 8th Sep 2020, 8:48 AM IST
  • कल से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 शुरू होगा. अभ्यर्थियों को बिहार बोर्ड द्वारा जारी कोरोना गाइडलांइस का पालन करना होगा. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा.
Bihar STET

पटना. बिहार में बुधवार से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 शुरू होगा. कोरोना गाइडलांइस को देखते हुए बिहार बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर निर्देश जारी किया है. उसी के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा. बिहार बोर्ड ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा.

प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिया गया है. अगर छात्र समय पर नहीं पहुंचते है तो उनका प्रवेश परीक्षा केंद्र पर नहीं हो पाएगा.जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 9 से 21 सितंबर तक पूरे राज्य भर में आयोजित की जाएगी.

पटना: IRCTC की वेबसाइट हैक कर बनाता था फेक टिकट, इस सॉफ्टवेयर का किया इस्तेमाल

एसटीईटी परीक्षा में कुल 2 लाख 47 हजार 241 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. प्रथम पेपर में 1 लाख 81 हजार 738 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जबकि, दूसरे पेपर में 65 हजार 503 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. यह परीक्षा कुल 60 केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में  आयोजित किया जाएगा. 

एसटीईटी परीक्षा के लिए पटना, भोजपुर, गया, छपरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर और पूर्णिया में केंद्र बनाए गए हैं. 

पटना: RJD नेता तेजस्वी ने CM नीतीश से पूछे 10 सवाल, तथ्यों समेत मांगा जवाब

कोरोना गाइडलांइस को देखते हुए बिहार बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर परीक्षा देने का निर्देश जारी किया है. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के दोनों हाथ को सेनेटाइज करवाया जाएगा. साथ ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों के शरीर तापमान की जांच भी की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों के शरीर का तापमान 99.14 डिग्री फारेनहाइट से अधिक होगा, तो ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें