पटना वाले खान सर की रवीना टंडन भी हुई फैन, Video शेयर करते हुए लिखी ये बात
- पटना के खान सर के कई प्रशंसक है लेकिन इन प्रशंसकों में एक नाम और जुड़ गया है. वह है बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का. जिन्हें खान सर का अंदाज काफी पसंद आ गया है. रवीना टंडन ने अपने ट्विटर पर खान सर का एक वीडियो ट्वीट किया है. रवीना टंडन ने खान सर का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि #Guru.

पटना. बिहार के पटना जिले में एक टीचर जिसके पढ़ाने का तरीका काफी फेमस हो गया है. उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही हैं. वे हैं खान सर. खान सर की खूबी यही है कि वह कठिन से कठिन टॉपिक को आसान भाषा में समझाने की काबिलियत रखते हैं. जिससे वे छात्रों के बीच ही नहीं हर किसी के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं. इनका नाम अब बिहार में ही नहीं बल्कि भारत के अलग-अलग राज्यों के लोगों की जुबान पर है. पटना वाले खान सर का केवल पढ़ाई का अंदाज ही नहीं बल्कि उनके बिहारी टोन को भी लोगों को खूब पसंद करते हैं. खान सर के कई प्रशंसक है लेकिन इन प्रशंसकों में एक नाम और जुड़ गया है. वह है बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का. जिन्हें खान सर का अंदाज काफी पसंद आ गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने ट्विटर पर खान सर का एक वीडियो ट्वीट किया है. उनके ट्वीट के बाद खान सर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. रवीना टंडन ने खान सर का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि #Guru. रवीना टंडन के ट्वीट के बाद उनके इस पोस्ट को लोग लगातार रिट्वीट कर रहे है. इसके साथ ही लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
#guru pic.twitter.com/NYFOqSA0rs
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 4, 2022
रवीना टंडन ने जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो में खान सर ने भारत के नक्शे पर नदियों और भारत की भौगोलिक सीमा की चर्चा कर रहे हैं. वे बता रहे हैं कि राष्ट्रगान के बोल में भारत की भौगोलिक चर्चा है. इसमें पंजाब, हरियाणा, पाकिस्तान, बंगाल, आदि का जिक्र कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है. उन्होंने उत्तर में हिमालय (हिमाचल), मध्य में विंध्याचल पर्वत, मराठा (महाराष्ट्र) और गुजरात, दो नदियां गंगा और यमुना, दक्षिण भारत (द्रविड़) के रूप में दिखाया है. साथ ही ओडिशा तत्कालिक नाम 'उत्कल' दिखाया. सबको दिखाते हुए वे कह रहे हैं यही है हमारा राष्ट्रगान.
एक मिलियन लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'वाह खान सर का कोई मुकाबला नहीं है'.
अन्य खबरें
Video: 'कच्चा बादाम' के बाद अब बिहार के इस चाय वाले ने मचाया धमाल, छोड़ा सबको पीछे
Holi 2022: होली के डेट का लेकर है कंफ्यूजन तो न हो परेशान, जानें 18 या 19 कब मनेगा रंगोत्सव
Holi 2022: होली से 15 दिन पहले ही शुरू हो जाता है रंगोत्सव, मनाए जाते हैं ये पर्व
हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में 16 सालों से शिवरात्रि की पूजा कर रहा मुस्लिम परिव