Viral Video: हाय चकाचक पर दुल्हन का चकाचक डांस इंटरनेट पर वायरल, देखता रह गया दूल्हा

Smart News Team, Last updated: Wed, 23rd Feb 2022, 3:54 PM IST
  •  एक्ट्रेस सारा अली खान पर बनी फिल्म अतरंगी रे का गाना ‘चका चक’ एक बार फिर ट्रेंड में है. इस गाने पर एक डांस वीडियो सामने आई है, जिसमें केरल की एक दुल्हन अपनी शादी वाले दिन डांस करती नजर आ रही है. ये डांस वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रही है और इसे देख हर कोई इस ब्राइड की तारीफ कर रहा है.
केरल दुल्हल का डांस वीडियो वायरल

सारा अली पर बनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ का गाना ‘चकाचक’ का ट्रेंड अभी गया नहीं है बल्कि इस पर बन रही रिल्स अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस गाने का शुमार लोगों के बीच अभी खत्म नहीं हुआ है. इस सॉन्ग पर बनी एक वीडियो तेजी से देखी जा रही है, जिसमें एक केरल के थ्रिसुर की एक दुल्हन अपने शादी वाले दिन डांस करती नजर आ रही है. वीडियो इतनी शानदार है कि पोस्ट होते ही ये वायरल हो गई.

आपको बता दें कि वीडियो में तैयार दुल्हन ने एक भी बीट खोए बिना उत्साहपूर्वक सभी हुक स्टेप्स को फॉलो किया है. इतना ही नहीं, डांस के दौरान वीडियो में उसका हाव-भाव भी देखने लायक है. ये डांस देखने के बाद आप खुद डांस करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कितनी सरलता के साथ दुल्हन ने अपनी सहेलियों के साथ चका-चक गाने पर परफॉर्मेंस दिया . डांस वीडियो में दुल्हन रंजीता और दुल्हा आर नायर को उनकी शादी के गेट अप में देखा जा सकता है. इसमें दुल्हन ने गुलाबी साड़ी पहनी है साथ ही पारंपरिक गहनों में शानदार डांस कर रही हैं. डांस कर रही दुल्हन को बालों में फूलों के साथ देखा जा सकता है. इस डांस वीडियो को jeryangel_photography नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

किंग कोबरा की दूसरे सांप से खूनी फाइट, Video आपका भी दिल दहला देगी

इस फिल्म में अक्षय कुमार और सारा अली खान ने अभिनय किया है. सोशल मीडिया पर चका चक गाना काफी वायरल हो हुआ, जिसे सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं. सारा अली खान ने इस गाने पर बेहतरीन डांस किया है और इस गाने को आवाज श्रेया घोषाल ने दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें