दुल्हन की बहनों ने किया 'मैंने पायल है' गाने पर डांस, Video देख याद आ जाएगा बचपन

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 28th Jan 2022, 10:39 AM IST
  • शादी में दुल्हन की बहनों ने अपने डांस से ना सिर्फ महफिल जमा दी बल्कि बचपन की दिनों की यादें भी ताजा कर दी. दुल्हन की बहनों ने 90 के दशक के फाल्गुनी पाठक के पॉपुलर सॉन्ग 'मैंने पायल है छनकाई' पर खूबसूरत डांस किया. सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
दुल्हन की बहनों का डांस (फोटो-सोशल मीडिया)

अभी वेडिंग सीजन चल रहा है और इंटरनेट पर शादियों से जुड़ी कई मजेदार और खूबसूरत वीडियो की भरमार देखी जा सकती है. लेकिन जब बात दो इंडियन कल्चर के शादियों की तो इसमें डांस को हम कैसे भूल सकते हैं. शादी की रस्मों से लेकर बाराती डांस यही तो इंडियन शादी की रौनक होती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी कई वीडियो वायरल हो रही है. इस बीच दुल्हन की बहनों का एक डांस वीडियो सामने आया जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

वीडियो देखा जा सकता है कि दुल्हन की बहनें फाल्गुनी पाठक के गाने 'मैंने पायल है छनकाई' पर डांस कर रही है. उन्होंने डांस परफॉर्मेंस के दौरान लहंगा पहना औप अपने परफॉर्मेंस से सभी की तारीफे बटोरने में कामयाब रहीं. आज शादी पार्टियों में लोग नए और धामकेदार गानों को प्लेलिस्ट में शामिल करते हैं और डासं करने के लिए धमाकेदार और धूमधाम वाली सॉन्ग पसंद करते हैं. 

मलयाली के बाद मौनी रॉय ने बंगाली कल्चर से की शादी, लाल जोड़े में लिए सूरज संग फेरे

लेकिन इन बहनों ने 90 के दशक के सॉन्ग 'मैंने पायल है छनकाई' पर डांस कर सभी का दिल जीत लिया. लोगों को ये डांस देखने के बाद अपने बचपन के दिन याद आ गए. ये काफी 90 के दौर में खूब फेमस हुआ था. आपने भी ये गाना जरूर सुना होगा और इसके डांस स्टेप पर जरूर नाचे होंगे.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर द वेडिंग मिनिस्ट्री नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- "अपनी बहनों या उन्हें टैग करें जिसके साथ आपको इस पसंदीदा गाने की बचपन की याद है."

शेयर करने के बाद से ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कमेंट सेक्शन प्यार और दिल के इमोजी से भरा हुआ है. वीडियो देख कई लड़कियों का कहना है कि वे अपनी शादी या दोस्त की शादी में इसी गाने पर परफॉर्म करना पसंद करेंगी. एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को दो हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

बसंत पंचमी 2022 पर विवाह के लिए दोषरहित परम श्रेष्ठ योग, ऐसे लोग कर सकते हैं शादी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें