बिहार बोर्ड ने इंटर के बाद मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 3 सितंबर तक बढ़ाई
- बिहार बोर्ड ने इंटर 12वीं परीक्षा रजिस्ट्रेशन के बाद 10वीं मेट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है.

पटना. बिहार बोर्ड ने इंटर 12वीं परीक्षा रजिस्ट्रेशन के बाद 10वीं मेट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. छात्र 3 सितंबर तक 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार को 10वीं बोर्ड रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ाने का फैसला करने से ठीक पहले ही इंटर परीक्षा 2021 के लिए आवेदन फार्म भरने की अंतिम तारीख को 28 अगस्त से बढ़ाकर 4 सितंबर किए जाने की खबर आई. 12वीं के छात्र 4 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन शुल्क भी जमा करा सकते हैं.
बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा 2021 फॉर्म भरने की तारीख 4 सितंबर तक बढ़ाई
मालूम हो कि कोरोना काल को देखते हुए छात्रों को बोर्ड के इस फैसले से काफी राहत पहुंची है. जो छात्र अबतक अपना 10वीं मेट्रिक बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए थे उन्हें एक बार फिर मौका मिल गया है.
अन्य खबरें
अनंत चतुर्दशी का व्रत करेगा सब दुख दूर, जानें व्रत और पूजा की विधि
पटना आज का राशिफल 28 अगस्त: वृष राशि के लोगों को होगा बंपर धन लाभ
बिहार बोर्ड की 10वीं-12वीं के सिलेबस को कम करने की तैयारी, SCERT की टीम गठित
पटना आज का राशिफल 27 अगस्त: वृष राशि के लोग सेहत को लेकर रहें सावधान