बुध का धनु राशि में गोचर, 29 दिसंबर तक इन 5 राशियों का भाग्योदय होना तय

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 11th Dec 2021, 3:10 PM IST
  • बुद्धि का ग्रह माने जाने वाले बुध का धनु राशि में प्रवेश हो चुका है. 29 दिसंबर तक बुध धनु राशि में ही विराजमान रहेंगे. बुध के धनु राशि में परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. कुछ राशियों के लिए यह परिवर्तन बेहद शुभ रहने वाला है. इन दौरान इन पांच राशियों के भाग्योदय होने के आसार बन रहे हैं.
बुध राशि परिवर्तन से 5 राशियों का भाग्योदय   

बुध को बुद्धि का कारक कहा जाता है. यही कारण है कि ज्योतिष में बुध को विशेष स्थान प्राप्त होता है. बुध देव ने 10 दिसंबर को ही धनु राशि में प्रवेश कर लिया है अब 29 दिसंबर 2021 तक बुध धनु राशि में ही विराजमान रहेंगे. बुध के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. वहीं कुछ राशियों पर तो ये इतना शुभ माना जाता रहा है कि साल के अंत तक उनकी किस्मत चमक जाएगी. आइये जानते हैं बुध के धनु राशि में परिवर्तन का आपकी राशि पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है.

सिंह राशि- बुध के धनु राशि में गोचर से सिंह राशि वाले लोगों को शुभ फल मिलेगा. कार्यस्थल में पदोन्नति के आसार बन रहे हैं. परिवार में भी खुशहाली बनी रहेगी और साल के आखिर में कोई शुभ समाचार मिलेगा. धार्मिक दृष्टिकोण से भी ये समय अच्छा है और दांपत्य जीवन में भी स्नेह बना रहेगा.

सूर्य-मंगल-केतु के त्रिग्रही योग से हो जाएं सतर्क, इन राशि पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव

कन्या राशि- कन्या राशि के लिए भी बुध के धनु में गोचर होने से शुभ फल की प्राप्ति होगी. नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे और इससे धन लाभ मिलेगा. वहीं इस दौरान किए गए हर कार्य में सफलता मिललेगी औऱ जीवनसथी का सहयोग भी मिलेगा. निष्ठापूर्वक अपना काम करें और परिवार के साथ ही समय बिताएं.

तुला राशि- बुध का धनु में परिवर्तन तुला राशि के लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है. कहा जाए तो सबसे ज्यादा फायदा इसी राशि वाले लोगों को मिलेगा. इस दौरान आप किए गए कामों से सबको खुश कर देंगे और तारीफ बटोरेंगे. आर्थिक पक्ष में भी जमबूती आएगी. इसलिए लेन-देन के लिए यह समय सबसे अच्छा है.

धनु राशि- क्योंकि बुध का गोचर धनु राशि में ही हो रहा है. इसलिए धनु राशि वाले लोगों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. इस राशि वाले लोगों की हर समस्या साल के अंत कर समाप्त हो जाएगी. नौकरी और व्यापार में लाभ होगा और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को शुभ फल की प्राप्ति होगी.

कुंभ राशि- कुंभ राशि वाले जातकों को का भाग्योदय हो सकता है. उन्हें इस दौरान किए कामों में भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा. परीक्षा और नए कार्य की शुरुआत के लिए समय अच्छा है. बुध देव की कृपा से आपको सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

आज मंगल का वृश्चिक राशि में प्रवेश, ये चार राशि वाले होंगे मालामाल

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें