पटना: डागमारा पनबिजली परियोजना को लेकर संशय की स्थिति खत्म, केंद्र ने दी सहमति
- केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की ओर से डागमारा परियोजना पर सहमति के बारे में जानकारी दी गई है. अब इस परियोजना पर केंद्रीय एजेंसी एनएचपीसी की ओर निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना का पूरे प्रदेश पर सकारात्मक प्रभाव रहेगा.
पटना. डागमारा पनबिजली परियोजना के निर्माण को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है. राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने प्रेजेंटेशन देखने के बाद राज्य को इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अब इस परियोजना पर कार्ययोजना बनाकर निर्माण का कार्य किया जाएगा. एनएचपीसी के अधिकारियों की ओर से गत दिनों परियोजना स्थल का दौरा कर रिपोर्ट सौंपी गई थी. गौर हो कि परियोजना का निर्माण केंद्रीय एजेंसी एनएचपीसी की ओर से किया जाएगा.
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव की ओर से केंद्रीय मंत्री से इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का अनुरोध किया गया था. एनएचपीसी की ओर से ऊर्जा मंत्रालय के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में ऊर्जा मंत्रालय के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया गया. केंद्रीय मंत्री ने योजना को लेकर एनएचपीसी से आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा है.
मुजफ्फरपुर गैंगरेप मामले में पुलिस ने मारे छापे , 24 घंटों में सभी आरोपी अरेस्ट
उल्लेखनीय है कि यह परियोजना 2006-07 से ही अटकी पड़ी है. इस परियोजना के तहत 130 मेगावाट बिजली पैदा की जानी है. लंबे समय से डागमारा परियोजना अपनी लागत और निर्माण स्थल को लेकर विवादों में रही है. तमाम बाधाओं के बावजूद बिहार स्टेट हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन ने उम्मीद नहीं छोड़ी. खुद ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने केंद्र से लगातार बात जारी रखी. राज्य ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के मुताबिक केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने फोन करके परियोजना पर सहमति की जानकारी दी है. इस परियोजना का प्रदेश पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
अन्य खबरें
पटना में आम लोगों के लिए कल से खुलेगा राजधानी जलाशय, देखें फोटो
10 महीने बाद पटना में खुले स्कूल, क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, देखें फोटो
पटना में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियम तोड़ने वालों को होगा जुर्माना
पटना विवि में PHD के इनरोल्ड शोधार्थियों 30 जून 2021 तक करा सकेंगे थीसिस जमा