पटना: केंद्र ने खेलकूद की सुविधा बढ़ाने के लिए सरकार को दिए 50 करोड़ रुपये

Smart News Team, Last updated: Sat, 26th Dec 2020, 4:58 PM IST
  • पटना: बिहार में खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत सूबे की 10 योजनाओं के लिए 50 करोड़ से अधिक की राशि की मंजूर की है. इसको लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह है.
10 योजनाओं के लिए 50 करोड़ से अधिक की राशि की मंजूर की है

पटना: बिहार में खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत सूबे की 10 योजनाओं के लिए 50 करोड़ से अधिक की राशि की मंजूर की है. इसको लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह है. कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्यभर में खेलकूद की आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि स्वीकृत योजना के तहत सात जिलों में बहुउद्देशीय इंडोर हॉल, सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक और स्वीमिंग पुल का निर्माण किया जायेगा.

बता दें, खेलो इंडिया मार्गदर्शिका के मुताबिक भूमि व निर्माण एजेंसी का चयन आने वाले तीन महीनों के अंदर ही किया जाना है. स्वीकृति योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि जिन स्थानों पर बहुउद्देशीय इंडोर हॉल की मंजूरी मिली है, उनमें नवादा, भागलपुर ( तिलकामांझी विवि परिसर), मुजफ्फरपुर (बाबा साहब भीम राव आंबेडकर बिहार विवि के बोटनी परिसर), छपरा में जेपी विवि, पटना विवि के सैदपुर परिसर में और आरा के वीर कुंवर सिंह विवि प्रमुख हैं. एक-एक इंडोर स्टेडियम के निर्माण पर साढ़े चार-चार करोड़ की लागत आयेगी.

CM नीतीश कैबिनेट का फैसला- बिहार में नए बनेंगे 103 नगर पंचायत, 8 नगर परिषद

वहीं, पटना विवि के सैदपुर परिसर में स्वीमिंग पुल के लिए पांच करोड़ रुपये की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें