पटना: ग्रामीण इलाकों में अप्रैल से पीले बल्ब बदलने का काम होगा शुरू

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Mar 2021, 3:38 PM IST
  • ग्राम उजाला योजना को कार्यरूप देने  के लिए राज्य भर के ग्रामीण इलाकों में पीले बल्ब बदलने का काम किया जा रहा है. पटना में पंचायतवार डिस्ट्रीब्यूशन एजेंसी को ग्रामीण इलाकों में पीला बल्ब बदलने का काम दिया गया है. अगले महीने से काम शुरू कर दिया जाएगा.
फाइल फोटो

पटना. जिले के विकास के लिए पटना निगम और प्रशासन की ओर से प्रयास जारी है. विभिन्न योजनाओं को कार्यरूप दिया जा रहा है. हाल ही में ग्रामीण इलाकों में ईईएसएल की ओर से पंचायतवार डिस्ट्रीब्यूशन एजेंसी को ग्रामीण इलाकों में पीला बल्ब बदलने का काम दिया गया है. रूरल एरिया में पीले बल्बों को बदलकर एलईडी बल्ब लगाया जाएगा. जिसकी दूधिया रोशनी से गांववासियों के घर भी जगमगाएंगे. एजेंसी का काम लोगों के घरों में 100 वाट के पीले बल्ब को दस रुपए में 12 वाट के एलईडी बल्ब में बदलना है. वहीं जिन घरों में 60 वाट और 40 वाट का पीला बल्ब देने वालों को 7.5 वाट का एलईडी बल्ब दिया जाएगा. एक घर में पांच बल्ब बदले जा सकेंगे.

इस संबंध में जानकारी देते हुए ईईएसएल के बिहार प्रभारी राकेश प्रताप यादव ने बताया कि ग्राम उजाला योजना को कार्यरूप दिया जा रहा है. इसी के तहत पीले बल्ब को एलईडी बल्ब में बदला जाना है. अगले महीने अप्रैल से इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा. इस योजना के तहत राज्य के सभी जिलों की पंचायतों में क्रमावार बल्ब बदला जाएगा.

अधीक्षक अभियंता को रंगे हाथ रिश्वत लेते विजलेंस टीम ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज

एजेंसी की ओर से जो एलईडी बल्ब उपभोक्ताओं को दिया जाएगा उसकी गारंटी दो साल की होगी. उसे बदलवाने के लिए उपभोक्ता के लिए रसीद को संभालकर रखना जरूरी होगा. यदि एलईडी बल्ब फ्यूज होता है तो उसे दो साल के भीतर रसीद दिखाकर बदला जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि ग्राम उजाला योजना के तहत राज्य भर में ग्रामीण इलाकों के लोगों के घरों में 50 लाख बल्बों को बदला जाना है. जिससे गांव के साथ गांव के लोगों के घर भी दूधिया रोशनी में नहाए नजर आएंगे और बिजली की भी बचत होगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें