सिटी बस सेवा होगी बेहतर, बांकीपुर बस स्टॉप पर लगेगा इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले बोर्ड

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Feb 2021, 4:27 PM IST
  • राजधानी के बीचोबीच स्थित बांकीपुर बस पड़ाव पर यात्रि सुविधा का सरकार की ओर से विस्तार किया जा रहा है. शीघ्र ही यहां इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले बोर्ड लगाया जाएगा. जिससे यात्रियों को बसों के आवागमन की जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाया करेगी.
फाइल फोटो

पटना. सरकार की ओर से सिटी बस सेवा को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. इसी कोशिश के तहत बांकपीपुर बस स्टॉप पर यात्रियों को बसों के आवागमन के बारे में जानकारी देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले बोर्ड लगाया जाएगा. गांधी मैदान के पास बांकीपुर बस स्टॉप से राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए भी बसें खुलती हैं. सरकार के प्रयास के तहत यहां यात्री सुविधा का विस्तार किया जा रहा है. जल्द ही बांकीपुर से राज्य के विभिन्न हिस्सों के लिए बसों का परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा.

बांकीपुर बस पड़ाव में स्मार्ट पोल पर 6/3 मीटर का इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले बोर्ड लगाने संबंधी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने निर्देश दे दिए गए हैं. बोर्ड को मुख्य प्रवेश गेट के पास लगाया जाएगा. इस संबंधी बांकीपुर बस स्टॉप का निरीक्षण कर बस परिचालन की जानकारी प्राप्त कर ली गई है. डिस्पले बोर्ड पर यहां से चलने वाली बसों की जानकारी यात्रियों को मिल जाया करेगी.

उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, बिहार में अलर्ट जारी, अधिकारियों को दिए गए निर्देश

उल्लेखनीय है कि बांकीपुर बस स्टॉप से सभी जिला मुख्यालयों के लिए बसों का परिचालन शुरू करने की तैयारी चल रही है. बांकीपुर से करीब 75 नई बसों का परिचालन शुरू किए जाने की संभावना है. इस संबंधी परमिट लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हुई है. गौर हो कि बांकीपुर बस स्टॉप राजधानी पटना के बीचोबीच कारगिल चौक के पास स्थित है. परिवहन निगम की ओर से सिटी बस सेवा का परिचालन किया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें