पटना में नालों की सफाई का काम तेज, मई अंत तक पूरा करने की योजना

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 11:00 AM IST
  • राजधानी के कई इलाकों में बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या रहती है. पानी की निकासी और नालों की साफ सफाई ना होने के चलते इस परेशानी से लोगों को हर साल दो चार होना पड़ता है. इस समस्या से राहत दिलाने के लिए अब काम शुरू कर दिया गया है.
(फाइल फोटो)

पटना. राजधानी में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों की वजह से गंदगी और बदबू से सांस लेना भी दूभर हो जाता है. बरसात के दिनों में यह समस्या काफी गंभीर हो जाती है. लोगों को इस परेशानी से निजात के लिए इस बार निगम की ओर से शहर के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. किसी इलाके में जल जमाव की समस्या ना हो इसके लिए सफाई मजदूरों से निरीक्षकों के नेतृत्व में काम कराया जा रहा है.

राजधानी में नगर निगम की ओर से स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सभी नालों की सफाई का काम मई महीने के अंत तक पूरा करने की योजना है. मेयर सीता साहू की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि पिछले साल बरसात के दौरान जिन इलाकों में जल जमाव की समस्या हुई थी, उन इलाकों में विशेषकर पानी की निकासी के प्रबंध दुरुस्त किए जाएं. इसके साथ ही पटना में नालों की साफ सफाई के काम में कोताही ना बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

पटना: स्मार्ट तालाब में लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन, पानी पर दिखेगी बिहार की गाथा

कई इलाकों में नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. बांकीपुर, राजेंद्र नगर, सैदपुर नहर में नालों की सफाई का काम चल रहा है इसके साथ ही जिन इलाकों में जल जमाव की समस्या रहती है वहां सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला की अगुवाई में सफाई मजदूरों के जरिए इंतजामात किए जा रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें