आसमान में अचानक फटा बादल और झरने की तरह गिरा पानी, अद्भुत नजारे का Video देख लोग हैरान
- सोशल मीडिया पर बादल फटने और आसमान से बारिश होने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अद्भत नजारा देख लोग हैरान हैं. वीडियो में देखा जा सकता है अचानक बादल से हजारों लीटर पानी झरने की तरह पहाड़ों पर गिरता है.

बादल फटना, आसमान से बारिश होना या ओले पड़ना जैसी घटना आम होती है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा नजारा देखा है कि अचानक बादल के कुछ हिस्से से झरने की तरह हजारों लीटर पानी गिर रहा हो. यकीनन आपने अब तक ऐसा नहीं देखा होगा. यही कारण है कि इस अद्भुत नजारे को देख लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर जब इसका वीडियो सामने आया है, तो सबकी आंखें फटी रह गई. वीडियो देख आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ये कैसे हुआ.
प्रकृति में कई रहस्य छिपे हैं. यही कारण है कि प्रकृति से जुड़े अजब-गजब नजारे देखने को मिलते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रकृति का ऐसा ही अनोखा और अद्भुत नजारे वाला वीडियो देखने को मिला. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में बादलों का उमड़ता है, जिसे देख हर कोई समझ सकता है कि ये बारिश होने का संकेत हैं और बारिश होने की पूरी संभावना है. लेकिन जब बारिश होती है सभी की आंखें फटी रह जाती है.
Video-सांप और बिच्छू से बना ये सूप पीने के लिए लोगों में बढ़ा क्रेज, देखिए कैसे बनता है Detox ड्रिंक
अचानक बादल का एक हिस्से से झरने की तरह हजारों लीटर पानी एक साथ गिरने लगता है. बादल फटने और आसमान से इस तरह से पानी गिरने का नजारा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. यही कारण है कि लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और बार-बार देख रहे हैं. वैसे वीडियो में प्रकृति का ये बेहद खूबसूरत लग रहा है.
वीडियो को इंस्टाग्राम के Science & Tech नाम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है. अब तक वीडियो को हजारों व्यूज लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस अद्भुत दुश्य को देख लोग कमेंट करने से भी खुद को नहीं रोक पाए.
Viral News: ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा आपने, घर बनाते समय मजदूरों ने अपनाया ये तरीका
अन्य खबरें
Women's Day 2022 Shayari: नारी ही शक्ति है नर की.. महिला दिवस पर भेजें ऐसे खास संदेश
गजब: स्टेज पर शख्स ने किया 'मछली' Dance, Viral Video देखकर लोग हो रहे लोट-पोट
Grahan 2022: सूर्य ग्रहण के 15 दिन बाद लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, क्या कहते हैं ज्योतिष