कांग्रेस के 49 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे को टिकट

Smart News Team, Last updated: Fri, 16th Oct 2020, 12:16 AM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण को लेकर कांग्रेस ने 49 सीटों पर उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. पटना से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को भी टिकट दिया गया है.
कांग्रेस के 49 उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव को टिकट

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 49 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. इन प्रत्याशियों में भाजपा के पूर्व नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को बांकीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं जेडीयू के बागी नेता शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राजे राव को बिहारीगंज सीट से टिकट दिया गया है.

कांग्रेस पार्टी ने चंदन यादव को बेलदोर, इंजीनियर संजीव सिंह को वैशाली, प्रवीण सिंह कुशवाहा को पटना साहेब, ब्रिजेश पांडेय को गोविंदगंज और पूर्व लोजपा नेता काली प्रसाद पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया है.

UP पुलिस को CM योगी के निर्देश, 9 दिन बहन-बेटी छेड़ने वालों पर नजर रखें और फिर…

वहीं कांग्रेस ने प्रवेश कुमार मिश्रा को वाल्मिकी नगर से लोकसभा के उप चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर उप चुनाव जेडीयू नेता बैद्यनाथ प्रसाद महतो के निधन के बाद कराया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें