अनोखी शादी: Google Meet पर वेडिंग देखेंगे मेहमान, Zomato से घर बैठे मिलेगी दावत
- पश्चिम बंगाल का एक कपल अनोखी वेडिंग करने जा रहा है जिसमें कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए घर बैठे ही 300 मेहमानों को गूगल मीट के जरिए शादी से जोड़ा जायेगा. मेहमान निराश न हों इसलिए उन्हें जोमेटो के माध्यम से लजीज खाने की डिलीवरी कराई जाएगी.

पटना. कोरोना महमारी के कारण दुनिया में कई चीजें बदल गई हैं. अभी तक आपने लिंक के जरिए घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई तो देखी होगी लेकिन क्या आपने सोचा है कि कोरोना के कारण शादी भी घर बैठे एक लिंक के जरिए अटेंड करने पड़ेंगी. जी हां, पश्चिम बंगाल के एक कपल ने यह तय किया है कि वे वर्चुअल शादी अटेंड करने का ऑप्शन मेहमानों के लिए रखेंगे. जिसमें गूगल मीट का लिंक देकर मेहमानों को इन्विटेशन दिया जाएगा और मेहमान दावत न मिलने के कारण निराश न हों इसलिए उन्हें जोमेटो के माध्यम से लजीज खाने की डिलीवरी कराई जाएगी.
पश्चिम बंगाल के संदीपन सरकार और अदिति दास 24 जनवरी यानि सोमवार को यह अनोखी शादी करने जा रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण घर पर केवल 100 लोग ही शादी में शामिल होंगे लेकिन बाकी लोग निराश न हो इसलिए उन्होंने अनोखा तरीका निकाला है. संदीपन सरकार और अदिति दास की शादी मंडप पर नहीं बल्कि गूगल मीट पर होगी जिसमें 300 मेहमान गूगल मीट के जरिए शादी देखेंगे. और घर बैठे ही जोमेटो के जरिए खाना भी भेजा जाएगा.
Viral Video: जयमाला से पहले रोते हुए दूल्हे को दुल्हन ने किया किस, वीडियो वायरल
मीडिया से बातचीत के दौरान संदीपन सरकार ने कहा, मैं और अदिति पिछले साल से ही शादी करने की सोच रहे हैं, लेकिन कोरोना है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. 28 साल के संदीपन ने बताया कि इस वर्चुअल शादी का आइडिया उन्हें तब आया जब वे खुद कोरोना की वजह से 4 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. संदीपन ने आगे बताया कि वे मेहमानों को इन्विटेशन शादी से एक दिन पहले गूगल मीट का लिंक और पासवर्ड दे दिया जाएगा. जिससे मेहमान जुड़ेंगे और शादी देख सकेंगे.
अन्य खबरें
Viral Video: जयमाला से पहले रोते हुए दूल्हे को दुल्हन ने किया किस, वीडियो वायरल
Viral Video: दिल थामकर देखें पहाड़ों पर गाड़ी बैक करते इस ड्राइवर का हुनर, वीडियो वायरल
Video: पाक के चांद नवाब से जानें मौसम का हाल, ऊंट पर बैठ तूफानी रिपोर्टिंग वायरल
Saraswati Puja: कब है बसंत पंचमी? पौराणिक कथा में जानें कैसे हुई मां सरस्वती की उत्पत्ति