गजब: स्टेज पर शख्स ने किया 'मछली' Dance, Viral Video देखकर लोग हो रहे लोट-पोट

Naveen Kumar, Last updated: Mon, 7th Mar 2022, 3:24 PM IST
  • सोशल मीडिया पर एक शख्स का गजब का डांस करते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. शादी समारोह के बीच शख्स के फनी टाइप के डांस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
फोटो- वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर हर दिन बड़ी तादाद में वीडियो अपलोड होते हैं. शादी समारोह में डांस से लेकर दुल्हन की एंट्री हो या फिर दूल्हे के स्टेज पर ठुमके लगाते हुए का वीडियो. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं. इन दिनों भी कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रोफेशनल डांसर के डांस के बीच एक शख्स को अपनी मस्ती में नाच गाना करते देखा जा सकता है. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर लोट पोट हो रहे हैं, तो कुछ इस अंदाज की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह चल रहा है. स्टेज पर प्रोफेशनल डांसर का ग्रुप मने पल पल याद तेरी सतावे हरियाणी गाने पर डांस कर रहा है. इसी बीच एक शख्स को भी बीच में डांस करते देखा जा सकता है. यह शख्स अपनी धुन में ही मगन होकर डांस कर रहा है. डांस करते-करते अंत में आदमी ऐसे स्टेप्स दिखाता है, जिसे देखकर सब तालियां बजाने लगते हैं और हंसने लगते हैं. शख्स लेट कर भी अजीबोगरीब तरीके से डांस करता है. इस फनी डांस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं.

VIDEO: भांगड़ा शुरू होते ही थिरकने लगी दुल्हन, करने लगी ऐसे स्टेप्स कि आएगी हंसी

बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @praviningle45 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 4 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है, वहीं 2 हजार से ​अधिक लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है, न्यू डांस 2022. वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, अंकल जी ने नया मूनवॉक स्टाइल निकाला है, अद्धभुत. जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा अंकल तो वाकई एक लेजेंड डांसर हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें