पटना-गया के बीच डीलक्स बस सेवा शुरू, आरामदायक रहेगा सफर

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 11:20 AM IST
  • यात्रियों को आरामदायक सफर का आनंद लेने के लिए गया से पटना के बीच डीलक्स बस सेवा शुरू की गई है. गया से सुबह साढ़े सात बजे चलेगी और पटना से एक बजे गया के लिए चलेगी. इस बस में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है.
सांकेतिक तस्वीर

पटना. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से पटना से बोधगया के बीच डीलक्स बस सर्विस शुरू कर दी गई है. इस बस का सफर काफी आरामदायक है. इसका किराया 133 रुपए निर्धारित किया गया है. पटना से यह बस दोपहर एक बजे बोधगया के लिए चलेगी. किराया भले ही इसका ज्यादा है लेकिन यात्रियों के लिए इस बस का सफर काफी आरामदायक रहेगा.

इस डीलक्स बस में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. बोधगया के नोड वन से सुबह साढ़े सात बजे पटना के लिए यह बस चलेगी. इस बस के भीतर 41 यात्रियों के बैठने का प्रबंध किया गया है और इसकी सीटें काफी आरामदायक हैं. पथ परिवहन निगम की ओर से दस फीसदी किराए में बढ़ौतरी कर दी गई है.

लैंडफिल साइट के जरिए कचरे का निष्पादन, खाद बनाने की सुविधा की जाएगी विकसित

उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते बस सर्विस बंद हो जाने से जहां लोग घरों में बंद होकर रह गए थे. यातायात सेवाएं सहित सब कुछ ठप हो गया था. अब धीरे धीरे परिवहन की सुविधा खुलने से लोगों को राहत मिल रही है और धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर आ रहा है. गया से पटना के साथ कई अन्य स्थानों के लिए भी बस सेवाएं शुरू की जा रही हैं. नई बसों में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है ताकि उनका सफर सुखद और आरामदायक रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें