पटना: लगातार बढ़ रहा डेंगू का कहर, प्रदेश में सबसे अधिक पटना के 225 मामले
- डेंगू के मामले राजधानी में लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में सबसे अधिक डेंगू मरीजों का आंकड़ा राजधानी से ही सामने आया है. वो भी कुल मरीजों में से 70 फीसदी मरीज राजधानी से ही सामने आए हैं. डेंगू से बचाव के लिए लोगों को तमाम उपाय अपनाने चाहिए.

पटना. राजधानी में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना डेंगू के मामले आने का सिलसिला जारी है. पटना ही नहीं प्रदेश में भी डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले तीन दिनों के आंकड़े देखे जाएं तो पटना में डेंगू के 20 मामले सामने आ चुके हैं और वहीं प्रदेश में 63 मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में डेंगू के 338 मामले सामने आ चुके हैं. अकेले पटना से ही 225 मामले हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी में डेंगू किस तेजी से फैल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुरुआती दौर में फॉगिंग और एंटी लार्वा टेमीफॉस का छिड़काव नहीं होने से मादा एडीज मच्छरों की बड़ी संख्या पैदा हो चुकी है और ये काफी लोगों को काट चुकी है और उन्हें संक्रमित कर चुकी है. अब ये जिसे भी काट रही हैं, वह डेंगू का शिकार हो रहा है. हालांकि, मलेरिया विभाग और नगर निगम की ओर से फॉगिंग के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन वह बेअसर ही साबित हो रहा है.
मंत्री मेवालाल चौधरी आरोपी पाए गए थे, लेकिन जांच के कारण नहीं हुई चार्जशीट- SSP
उल्लेखनीय है कि साल 2019 में प्रदेश में 6665 डेंगू के मामले मिले थे और 49 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और उनमें से 5000 मामले सिर्फ पटना के ही थे. डेंगू से बचाव के लिए लोगों को अब सावधान हो जाना चाहिए और जरूरी उपाय करने चाहिए.लोगों को अपने घर या आसपास जलजमाव नहीं होने देना चाहिए अगर हो तो उसमें केरोसिन आदि का छिड़काव कर दें. फुल स्लीव कपड़े पहनें और मच्छरों को आकर्षित करने वाले गहरे रंग के कपड़े और सुगंधित चीजों का प्रयोग कम करें. सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करें और दरवाजों व खिड़कियों में जाली लगवाएं।
अन्य खबरें
पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की हुई शुरुआत, नहाय-खाय आज, देखें फोटो
पटना: सीएम नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की पहली मीटिंग की