पटना में बढ़ रहा डेंगू, अब तक 141 केस, सबसे अधिक पीएमसीएच में
- राजधानी में डेंगू के रोजाना तीन से चार मामले सामने आने लगे हैं. इस देखते हुए लोगों को इससे बचाव की तमाम सावधानियां बरतनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है
_1605091002142_1605091017379_1605176294570.jpg)
पटना. डेंगू का कहर राजधानी में लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना नए केस सामने आ रहे हैं. सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में कुल 141 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं. सबसे अधिक मामले पीएमसीएच में मिले हैं. पहले यहां एक दिन छोड़कर सैंपलों की डेंगू जांच की जा रही थी. लगातार केस बढ़ने के कारण मामले की गंभीरता को देखते हुए अब रोजाना डेंगू सैंपलों की जाच की जा रही है. पीएमसीएच में अब तक सबसे ज्यादा 73 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं. इसके माइक्रोबायोलॉजी विभाग की लैब में सैंपलों की संख्या बढ़ने पर अब रोजाना जांच की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि पीएमसीएच की लैब ही जिले में डेंगू जांच का सबसे बड़ा सेंटर है. जिले भर से यहां रैपिड टेस्ट किट पॉजिटिव आने वाले सैंपल पुष्टि के लिए भेजे जाते हैं. यहां रोजाना करीब 10 सैंपल डेंगू जांच के लिए आ रहे हैं, जिसमें से 3 या 4 सैंपल पॉजिटिव आ रहे हैं. बुधवार को यहां की लैब में तीन डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं मंगलवार को यहां चार डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. सोमवार को भी तीन और रविवार को चार डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आए थे, इससे साफ जाहिर है कि डेंगू ने अब लोगों को तेजी से अपने डंक की चपेट में लेना शुरू कर दिया है, इसलिए लोगों को अब तमाम सावधानियों का पालन करते हुए सतर्क रहना चाहिए.
जुआ खेलने के विवाद में युवक को मारी गोली, गुस्साई भीड़ ने 2 आरोपियों को मार डाला
पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ एसएन सिंह के मुताबिक रोजाना डेंगू की जांच हो रही है. सुबह 11 बजे तक जांच के लिए आने वाले डेंगू के सैंपल की रिपोर्ट उसी दिन मिल जाएगी. 11 बजे के बाद जो सैंपल जांच के लिए आते हैं, उनकी रिपोर्ट अगले दिन आती है. ठंड बढ़ेगी तो डेंगू का असर कम होने लगेगा. डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
अन्य खबरें
पटना: छठ को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग तैयार, कोरोना जांच को लगेगा कैंप
12 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल