धनतेरस 2021 पर सोना खरीदने के लिए बिहार के पटना मुजफ्फरपुर गया भागलपुर झारखंड रांची बोकारो धनबाद में शुभ मुहूर्त

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 29th Oct 2021, 4:00 PM IST
  • इस बार धनतेरस 2021 मंगलवार 2 नवंबर को है. धनतेरस के लिए अभी से ही राजधानी पटना और रांची के बाजार सज चुके हैं.  ग्राहक से लेकर विक्रेता तक बस धनतेरस का ही इंतजार कर रहे हैं. आप भी अगर धनतरेस के दिन इस बार सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो नोट करें ले अपने शहर में सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त.
धनतेरस 2021 पर सोना खरीदारी के लिए बिहार-झारखंड में शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का त्योहार 2 नवंबर, मंगलवार को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था, इसलिए इसे धनतेरस कहा जाता है. धनतेरस के दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं. कहा जाता है कि इस दिन किया गया निवेश भविष्य के लिए लाभकारी होता है. माना जाता है कि धनतरेस के दिन खरीदी गई वस्तु का 13 गुणा लाभ मिलता है. धनतेरस पर तो वैसे तो लोग कई तरह की चीजें खरीदकर घर लाते हैं. लेकिन कहा जाता है कि इस दिन सोना खरीदा काफी शुभ होता है. यही कारण है कि धनतेरस पर करोड़ों अरबों रुपये का कारोबार होता है.

धनतेरस के लिए बिहार और झारखंड के बाजारों में अभी से ही रौनक देखने को मिल रही है. बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आप भी इस साल धनतरेस पर सोना खरीदना चाहते हैं तो जान लें अपने खरीदारी के अपने शहर का शुभ मुहूर्त. धनतेरस पर शुभ मुहूर्त पर की गई खरीदारी और पूजा का ही लाभ मिलता है.

Dhanteras 2021: धनतेरस पर बिल्कुल न खरीदें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल

धनतेरस के दिन किस समय करें सोने की खरीदारी- धनतेरस दीवाली के दो दिन पहले होती है. इस साल धनतरेस 2 नवंबर, मंगलवार को है. इस दिन सोना खरीदने के लिए आपको 11 घंटे से ज्यादा का समय मिलेगा. सूबह सूर्योदय के बाद शाम 08:35 बजे तक खरीदी के लिए शुभ समय रहेगा. धनतेरस पर पुष्कर और सिद्ध योग रहेगा, जो कि बेहद शुभ रहता है. पुष्कर और सिद्ध योग में सोना खरीदना अति उत्तम माना जाता है. खरीदे गए सोने को दिवाली के दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा के दौरान जरूर चढ़ाना चाहिए.

धनतेरस 2021 पर सोना खरीदारी के लिए यूपी के लखनऊ कानपुर प्रयागराज गोरखपुर मेरठ आगरा वाराणसी में शुभ मुहूर्त

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें