पटना: दीघा आर ब्लॉक रोड अगले माह लोगों के लिए खोल दिया जाएगा, जाम से मिलेगी राहत

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Nov 2020, 8:23 AM IST
  • दिसंबर में राजधानी के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए बनाया जा रहा दीघा आर ब्लॉक का काम कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा और अगले माह सिक्स लेन के शुभारंभ की कवायद चल रही है.
दीघा आर ब्लॉक को लोगों को सौंपने की तैयारी की जा रही है

पटना. अगले महीने में दीघा आर ब्लॉक रोड को लोगों को सौंपने की तैयारी की जा रही है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना से उत्तर बिहार से आने वाले लोगों को विधानसभा, पटना जंक्शन, एयरपोर्ट पहुंचने में काफी सहूलियत होगी. उन्हें जाम से छुटकारा मिल जाएगा. गौर हो कि दीघा-आर ब्लॉक सड़क के हड़ताली मोड़ पर बेली रोड सड़क पर बन रहा ओवरब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है. अगले माह दिसंबर में सिक्स लेन के शुभारंभ की कवायद चल रही है. इसके एप्रोच पथ को तैयार करने के लिए निर्माण एजेंसी जोर शोर से काम कर रही है.

दीघा से आर ब्लॉक तक यह सिक्स लेन सड़क 6.2 किमी है. सड़क के दूसरे फेज में दीघा से गंगा पथ में जोड़ने को लेकर कवायद की जा रही है. राजीव नगर व शिवपुरी में फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है. राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में हरियाणा की एजेंसी निर्माण कार्य करा रही है. इसकी निगरानी पथ निर्माण विभाग की एजेंसी बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसी) के अधिकारी की ओर से की जा रही है. सिक्स लेन सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाया गया है. किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना को रोकने के लिए डिवाइडर बनाया जा रहा है, डिवाइडर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से JDU प्रत्याशी नीरज कुमार को मिली जीत

दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन सड़क पर पांच जगहों पर बस स्टॉप बनाया गया है. यह आर ब्लॉक के पास एक लेन में, मोहनपुर संप हाउस के पास दोनों लेन में, पाटलिपुत्र पानी टंकी के पास, महेश नगर में इलाके में एक बस स्टॉप बनाया गया है. सिक्स लेन सड़कों पर 6 स्थानों पर बड़ी एलईडी लगाई गई हैं. जिन पर सड़क सुरक्षा व सरकार की योजनाओं का प्रदर्शित की जा रही हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें