पटना: छठ पर बुजुर्ग और बच्चों को घाट पर ना लाएं, प्रशासन की गाइडलाइन जारी

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Nov 2020, 10:33 AM IST
  • जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संकट से लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर छठ पर्व मनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश देते हुए स्वास्थ्य विभाग की कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन अनिवार्य रूप से लागू करने के लिए कहा है
इस महीने की 20 तारीख को छठ पूजा का पर्व मनाया जायेगा. जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. जिसके लिए शुक्रवार से बिहार की राजधनी पटना में गंगा घाटों में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा इंतेजाम भी शुरू हो गए है.

पटना. छठ पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार हो गया है और इस पर्व को मनाने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं. प्रशासन ने गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को बुजुर्गों और बच्चों को घाट पर ना लेकर आने के लिए कहा है और साथ ही अर्घ देने के बाद डुबकी नहीं लगाने को कहा है. जिला प्रशासन की ओर से सुझाव के साथ कुछ गाइडलाइन जारी की गई हैं. जिसमें कोरोना के खतरे को देखते हुए कहा गया है कि अगर बुखार है तो भी घर से घाट तक ना जाएं. घर पर ही छठ मनाएं तो बेहतर है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुखार से ग्रस्त व्यक्ति, 60 साल से ऊपर के व्यक्ति, 10 साल से कम उम्र के बच्चे एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को छठ घाटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही छठ व्रत के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को मास्क और 2 गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने की भी सलाह दी गई है. उल्लेखनीय है कि छठ महापर्व पर इस बार कोरोना संक्रमण का साया है. जिसे लेकर जिला प्रशासन लगातार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी एहतियात के तौर पर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. इसी कारण पटना डीएम कुमार रवि ने शुक्रवार को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कोविड से बचाव को लेकर बैठक की. जिसमें उन्होंने छठ पूजा के सुरक्षित आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जनहित में लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया है.

हिंदी संग इन विषयों पर हो कमांड, जरूर मिलेगी बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता

डीएम कुमार रवि ने कहा है कि कोरोना संकट के दौर में हर किसी को सावधान रहना चाहिए और भीड़-भाड़ में जाने से बचना चाहिए. यदि भीड़ में हैं तो सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित बनाएं तथा अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें. कोविड के खतरे को देखते हुए छठ घाटों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें