Durga Puja: इस बार 8 दिनों की होगी नवरात्र पूजा, पंचमी-षष्ठी एक ही दिन

Priya Gupta, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 8:34 AM IST
  • इस बार माता रानी इस बार डोली पर सवार हो कर आएंगी.इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसका अर्थ ये है कि इस बार माता 'डोली' पर सवार होकर आएंगी.
इस बार 8 दिनों का ही होगा नवरात्र

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी. पंचमी और षष्टी तिथि को एक ही दिन (11 अक्टूबर) पड़ने के कारण इस साल नवरात्र आठ दिनों का ही हो रहा है. सात अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 10 मिनट के बाद कलश स्थापना का मुहूर्त बन रहा है. जो दोपहर 3 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. 11 अक्टूबर षष्टी तिथि को बिल्वा निमंत्रण दिया जाएगा. 12 अक्टूबर (सप्तमी) को सुबह बिल्वा तोड़ी पूजन के बाद मां दुर्गा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. 13 अक्टूबर को महाअष्टमी है, जबकि 14 अक्टूबर को महानवमी, कुमारी पूजन हवन आदि कार्यक्रम होंगे. 15 अक्टूबर को विजयदशमी,नवरात्र व्रत पारण देवी प्रतिमा विसर्जन अपाजिता पूजा शमी पूजा निलकंठ दर्शन का मुहूर्त बन रहा है.

इस बार माता रानी इस बार डोली पर सवार हो कर आएंगी. देवी भागवत पुराण के अनुसार जब भी नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार या शुक्रवार को होती है तो माता डोली पर सवार हो कर आती है. वहीं सोमावार और रविवार से अगर नवरात्रि की शुरुआत होती है तो माता हाथी पर सवार होकर आती है. शनिवार और मंगलवार को माता घोड़े पर सवार होकर आती हैं. इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसका अर्थ ये है कि इस बार माता 'डोली' पर सवार होकर आएंगी.

मां दुर्गा की पूजा के लिए नवरात्रि में क्यों करते हैं कलश स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

क्या है डोली में सवार होकर आने का अर्थ

वैसे तो माता रानी की सवारी शेर है, लेकिन सप्ताह के दिनों के मुताबिक भागवत पुराण में उनकी सवारी के बारे में बताया गया है. जब भी माता शेर पर सवार होकर आती है तो अपने भक्तों का कल्याण करती हैं और भक्तों को माता का सौभाग्य प्राप्त होता है. वहीं जब माता डोली पर सवार होकर आती है तो कुछ परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ता है. इस दौरान संक्रामक रोगों के फैलने, राजनीतिक रूप से भी माता का डोली पर आना शुभ नहीं माना जता. हालांकि माता के डोली पर आने से स्त्री शक्ति को मजबूती मिलेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें