त्योहारों पर पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा 26 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, 20 अक्टूबर से शुरू

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Oct 2020, 10:03 AM IST
  • बिहार में चुनावों के साथ ही छठ पर्व के कारण रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है. 
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाएगा

पटना: बिहार समेत देशभर के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से सफर करने वाले रेल यात्रियों को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का विकल्प मिलेगा. पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों से 26 जोड़ी ट्रेनें गुजरेंगी. इनमें से 13 जोड़ी ट्रेनें पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से ही खुलेंगी और जाएंगी.

जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने देशभर में छठ पूजा के दौरान यात्रियों को सहूलियत देने के लिए कुल 196 ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा की है. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें के लिए ट्रेन चलेगी. इसमें ट्रेनें रोजाना, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेंगी. बता दें कि सभी ट्रेनें सुपर फास्ट की तरह चलेंगी. पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल में पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र जंक्शन के अलावा जोन के गया, दरभंगा, बरौनी, रक्सौल से देश के अलग-अलग शहरों सप्ताह में दो दिन और साप्ताहिक रूप से चलेंगी.

पटना जंक्शन पर RPF ने भारी मात्रा में बरामद किए कछुए, वन विभाग ने दर्ज किया केस

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के चलाने की घोषणा कर दी गई है. ट्रेनों की टाइमिंग अभी तय की जा रही है. उधर, रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर, कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा ने पूर्व मध्य रेल समेत सभी जोनल रेलवे को पत्र भेज दिया है. वहीं, रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेनों की सूची भी सभी जोनल मैनेजर और जोन के सीपीटीएम को उपलब्ध करा दी गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें