बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन राजगीर से पटना को चलाएगा दो जोड़ी बसें

Smart News Team, Last updated: Fri, 19th Feb 2021, 2:44 PM IST
  • प्रदूषण कम करने के मद्देनजर पटना के लिए दो जोड़ी इलेक्ट्रिक बसें बिहारशरीफ से चलेंगी. पटना आने वाले यात्रियों का इन बसों में समय और किराए दोनों की बचत होगी. इन बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाने का काम राजगीर में चल रहा हो जो जल्द ही पूरा हो जाएगा. बसें फरवरी महीने के अंत में चलने की उम्मीद है.
बिहार परिवहन को मिली नई लग्जरी बसे, पटना से भागलपुर और किशनगढ़ के लिए चलेगी

पटना. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से राजगीर से पटना के लिए दो इलेक्टिक बसें चलाने का फैसला लिया गया है. पर्यावरण सुरक्षा और वायु प्रदूषण में कमी लाने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. इन बसों के चलने से यात्रियों की जेब का बोझ भी हलका होगा. इन इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी अन्य बसों से कम होगा. फरवरी महीने के अंत तक इन बसों के चलने की संभावना है.

राजगीर से पटना के लिए बसें बिहारशरीफ बस डिपो से पटना के लिए खुलेंगी. बिहार स्टेट रोड कार्पोरेशन की ओर से राजगीर में चार्जिंग प्वाइंट लगाया जा रहा है. इसका काम अंतिम पड़ाव पर है. बस चंडी, नगरनौसा, दनियावां के रास्ते पटना पहुंचेगी और यात्रियों के समय के साथ किराए की भी बचत होगी. यदि इन बसों का संचालन सफल रहा तो सीएनजी की बसें भी शुरू की जाएंगी. पटना के यात्रियों को भी इलेक्ट्रिक बसों के शुरू होने का इंतजार है. उल्लेखनीय है कि इस समय बिहारशरीफ से पटना के लिए 16 जोड़ी बसें चलती हैं जो गांधी मैदान तक आती हैं.

लोजपा नेताओं के जेडीयू में जाने पर भड़के चिराग पासवान, बताया 'गद्दार'

बिहारशरीफ से बीस मिनट के अंतराल में बसें पटना के लिए चलती हैं और सुबह 5.10 से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पहली बस चलना शुरू होती है. अब दो जोड़ी इलेक्ट्रिक बसें शुरू होने से यात्रियों का पटना तक का सफर जल्द तय होगा और किराए में भी बचत होगी. यात्री इलेक्ट्रिक बस शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें