पटना और मुजफ्फरपुर में फरवरी से शुरू होगा इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन
- बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग सेंटर बनाने की भी तैयारी है. इलेक्ट्रिक बस सेवा की खासियत यह है कि इसका किराया आम बसों से कम होगा.

पटना. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम टाटा लीलैंड से इलेक्ट्रिक बसों की खरीद कर रहा है. इस बसों को फरवरी माह से पटना, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ में चलाया जाएगा. इन शहर के लोगों को फरवरी से इलेक्ट्रिक बसों की सवारी करने की सुविधा उपलब्ध होगी. इस इलेक्ट्रिक बस सेवा की खासियत यह है कि इन बसों का किराया सामान्य बसों से कम होगा. राजधानी पटना में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों की गिनती 21 होगी. मुजफ्फरपुर और बिहार शरीफ से दो-दो इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा.
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए सेंटर बनाने की तैयारी भी की जा रही है. गौर हो कि इलेक्ट्रिक बस सर्विस तीन शहरों में में शुरू की जा रही है. उसके बाद धीरे-धीरे बिहार के अन्य शहरों में इस सेवा का विस्तार किया जाएगा. इस बस सेवा के शुरू होने से लोगों को आने जाने की काफी सुविधा होगी. इसके साथ ही प्रदूषण से भी राहत मिलेगी.
गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण का काम शुरू, हैंग आउट प्वाइंट और ओपन एयर थिएटर मिलेगा
उल्लेखनीय है कि इलेक्ट्रिक बस चार्ज होने के बाद छह घंटे का सफर करने में सक्षम होगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की इस इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने के साथ ही हाजीपुर और पटना के बीच सीएनजी बसों को चलाने की प्लानिंग भी की जा रही है. मुजफ्फरपुर से बनारस, दिल्ली, लखनऊ और भूटान बॉर्डर के जयगांव तक जल्द ही बस सेवा शुरू की जा रही है. निगम की ओर से इसके लिए वोल्वो बसों को खरीदने की योजना है.
अन्य खबरें
पटना के इन तीन अस्पतालों को मिलीं बिहार आई कोवैक्सीन की आधी से ज्यादा डोज
Photos: नए साल से लौटने लगी पटना Zoo की रौनक, लोग उठा रहे बोटिंग का लुत्फ
पटना में 52 स्थानों पर 164 मॉड्यूलर टॉयलेट्स, फ्री सर्विस, गूगल पर भी कीजिए सर्च
पटना : बैठक में कच्ची नाली-गली की सही रिपोर्ट न देने पर इंजीनियरों का वेतन रोका