पटना एयरपोर्ट पर 15 जनवरी से यात्रियों के लिए बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं

Smart News Team, Last updated: Sun, 10th Jan 2021, 12:54 PM IST
  • यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर हो रही असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गठित विशेषज्ञ समिति की ओर से एयरपोर्ट पर नए उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा को ध्यान में सुरक्षा कर्मियों की गिनती बढ़ाई जाएगी, इसके साथ ही तमाम उपकरणों का प्रबंध किया जा रहा है, जिनसे यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
पटना एयरपोर्ट पर गठित विशेषज्ञ समिति के सुझाव पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं

पटना. पटना एयरपोर्ट पर गठित विशेषज्ञ समिति के सुझाव पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जिससे यात्रियों को अब लंबी लाइनों में लगने से राहत मिलेगी. 15 जनवरी से तमाम व्यवस्थाएं लागू हो जाएंगी. जिससे यात्रियों सामान की बुकिंग और सिक्योरिटी चेकइन पर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. कोहरे के कारण आजकल विमानों के लेट होने और एक्सरे मशीन और लगेज स्कैनर की कमी के चलते थे यात्रियों को जूझना पड़ रहा है.

उल्लेखनीय है कि इस समय पटना एयरपोर्ट पर इस समय तीन लगैज स्कैनर मशीनें काम कर रही हैं. भीड़ होने के चलते यहां यात्रियों को काफी समय लग जाता है. अब इन मशीनों की संख्या बढ़ाकर पांच की जा रही है. जिससे यात्रियों के समय की भी बचत होगी. एयरपोर्ट पर एक्सरे मशीन भी तीन हैं लेकिन काफी समय से एक एक्सरे मशीन खराब पड़ी है. अब खराब मशीन को भी 15 जनवरी से पहले ही दुरुस्त करा लिया जाएगा और इसके साथ ही दो और नई मशीनें यहां लगाई जाएंगी और यात्रियों को इस सुविधा का काफी लाभ होगा.

पटना के रास्ते महाकुंभ के लिए रेलवे चलाएगा दो जोड़ी ट्रेनें, 12 जनवरी से शुरू

यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए समिति के सुझाव पर एयरपोर्ट पर अब दो विमानों के लैंडिंग और टेकऑफ के समय में अंतर बढ़ा दिया गया है और इसके साथ ही जांच के लिए सुरक्षाकर्मियों की गिनती भी बढ़ाई गई है. यात्रियों को लंबी लाइनों में ना लगना पड़े इसके लिए उपकरणों की संख्या बढ़ाने का बी फैसला किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें