भुवनेश्वर-पटना की बीच 1 मई से रोजाना उड़ान भरेगी फ्लाइट
- यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भुवनेश्वर पटना विमान सेवा की कनेक्टिविटी की जा रही है. इस विमान सेवा की शुरुआत इंडिगो एयरलाइंस की ओर से की जाएगी.
पटना. सभी राज्य के प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए शुरू की गई 22 नए मार्ग हवाई यातायात सेवा में पटना भी शामिल है. इसी के चलते भुवनेश्वर-पटना के बीच रोजाना विमान सेवा एक मई से शुरू होगी. इस सेवा की शुरुआत इंडिगो एयरलाइंस की ओर से की जाएगी. इस संबंधी 28 मार्च को इस नए मार्ग से सभी को जोड़ने के लिए विमान यातायात को सेरेमोनियल रूप से शुभारंभ किया.
भुवनेश्वर-पटना के बीच हवाई सेवा रोजाना शुरू की जा रही है. विमान दस बजकर 45 मिनट पर भुवनेश्वर से उड़ान भरेगी और 12 बजकर 35 मिनट पर पटना पहुंचेगी. इसी तरह एक अन्य विमान पटना से भुवनेश्वर के लिए रात 10 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरेगा और एक घंटे पचास मिनट का सफर तय कर 12 बजकर 35 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंचेगा. पटना से भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट का किराया 3580 रुपए तय किया गया है.
पटना एम्स में सोमवार से शुरू होगी OPD, मरीजों को नहीं लौटना पड़ेगा वापस
उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर से पटना और पटना से भुवनेश्वर के लिए एक मई से शुरू हो रही विमान सेवा के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. वे दिन में अपना काम निपटाकर रात में विमान से भुवनेश्वर जा सकेंगे और इस विमान सेवा के शुरू होने से पटना से जगन्ननाथ धाम घूमने आने वाले पर्यटकों को भी काफी फायदा होगा. अभी यात्रियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. यह विमान सेवा एक मई से शुरू हो जाएगी.
अन्य खबरें
पटना: शराबबंदी पर प्रशासन सख्त, शराब मिलने पर मकान और दुकान होगी नीलाम
IIT पटना में Jobs, 28 फरवरी तक करें आवेदन, जानें कैसे
शराब तस्कर की तलाश में आगरा आई पटना पुलिस, कई स्थानों पर दी दबिश
पटना एयरपोर्ट पर लगेगा नया नेवीगेशन और लेंडिंग सिस्टम, जानें क्या होगा फायदा