Video: प्याज काटने में आते हैं आंसू तो देखें ये वीडियो, इस देसी जुगाड़ से दूर होगी परेशानी
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला किचन के सामान से ही देसी जुगाड़ से खास तरीका अपनाती है और फिर मजे से प्याज काटने लगती है. इस ट्रिक से उसे प्याज काटते वक्त आंसू भी नहीं आते. प्याज काटने से पहले सभी को ये वीडियो जरूर देखनी चाहिए.

प्याज काटते वक्त आंखों से पानी आने की समस्या से सभी परेशान होते हैं. यही कारण है कि ये आसान काम कभी कभी बोझिल लगने लगता है और लोग प्याज काटने से दूर भागते हैं. वहीं किचन में काम करने वाली महिलाओं के लिए तो ये रोज की समस्या है. लेकिन क्या किया जा सकता है. बिना प्याज काटे कोई भी डिश नहीं बन सकती है. लेकिन आप टेंशन न लें. एक बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देखें. इससे आप रोते हुए नहीं बल्कि हंसते-हंसते प्याज काटेंगे.
आप सोचते होंगे प्याज काटना वो भी हंसते हुए. जी हां ये सच हो सकता है. अगर आप भी इस महिला की तरह ट्रिक को अपनाएं तो प्याज काटने का काम आसान हो सकता है.सोशल मीडिया एक विदेशी महिला का देसी जुगाड़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है और हंसा भी रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला प्याज काटने से पहले ऐसा अनोखा तरीका अपनाती है कि पास खड़े उसके पति भी हैरान रह जाते हैं.
Video: अजीबोगरीब स्टाइल में डोसा बनाता है ये शख्स, प्लेट नहीं ग्राहक के मुंह में होता है सर्व
प्याज काटने से पहले बनाई फेस शील्ड
महिला ने प्याज काटने से पहले बर्तन के लिड से फेश शील्ड बनाई. लिड को उसने अपनी हुडी की कैप में एडजस्ट किया और इसे अच्छे से चेहरे के सामने बांधी. प्याज के जलन से बचने में फेस शील्ड झट से तैयार हो गई. इसके बाद महिला आराम से प्याज काटने लगती है. इस वीडियो को जितना पसंद किया जा रहा है. उतना ही लोगों को विदेशी महिला का ये देसी जुगाड़ हंसा भी रहा है.
वीडियो को hepgul5 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं कमेंट सेक्शन में लोग महिला के जुगाड़ की तारीफ करते नहीं थक रहें.
गंगूबाई काठियावाड़ी का फर्स्ट सॉन्ग DHOLIDA रिलीज, ढोल की धुन पर जमकर नाचीं आलिया
अन्य खबरें
Teddy Day 2022: टेडी बियर खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, वरना बाद में पड़ेगा पछताना
Video: रील और वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर छाया पुष्पा के Srivalli गाने का भोजपुरी वर्जन
Propose Day 2022: ऐसे लड़कों का प्रपोजल रिजेक्ट कर देती है लड़कियां, आगे नहीं बढ़ती बात
Viral Video: दुल्हन पर चढ़ा पुष्पा का खुमार, ओ अंटावा गाने पर जमकर हिलाई कमर