पटना: 16 दिसंबर से 2 फरवरी के बीच चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रहेंगी रद्द

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Dec 2020, 1:26 PM IST
  • 16 दिसंबर से 2 फरवरी के बीच चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेंगीं।रेल प्रबंधन ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल के बीच ये ट्रेनें चलेंगी। सभी ट्रेनें आरक्षित श्रेणी  की होंगी।
सोनपुर रेलवे की ओर से अहमदाबाद मुजफ्फरपुर ट्रेन में यात्रियों की कोरोना जांच अभियान चलाया गया.

पटना: घने कोहरे के कारण 16 दिसंबर से 2 फरवरी के बीच चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेंगीं। वहीं पूर्व में सूचित 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के अलावा और एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में कमी की जा रही है।बता दें यात्रियों को सफर में हो रही असुविधा को देखते हुए रेल प्रबंधन ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल के बीच ये ट्रेनें चलेंगी। वहीं सभी ट्रेनें आरक्षित श्रेणी  की होंगी। 

15 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को 04008 द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी। बता दें ये ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल से 16.30 बजे प्रस्थान कर 21.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वहीं वापसी में 04007 नंबर ट्रेन 16 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को रक्सौल से 23.45 बजे प्रस्थान कर 04.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

पटना: रात में प्रेमिका ने मिलने के लिए बुलाया, सुबह मिली लाश

वहीं 18 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को 04016 द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से 16.30 बजे प्रस्थान कर 21.10 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 20 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को 04015 नंबर की ट्रेन रक्सौल से 22.55 बजे प्रस्थान कर 4.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।  

बता दें 16 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को 04018 साप्ताहिक विशेष गाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से 16.30 बजे प्रस्थान कर रक्सौल 21.50 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में 17 दिसंबर से अगले आदेश तक प्रत्येक बृहस्पतिवार 04017 नंबर की ट्रेन रक्सौल से 23.45 बजे प्रस्थान कर आनंद विहार टर्मिनल 04.45 बजे पहुंचेगी।

पटना नगर निगम ने होटल, स्कूल, बाजार, मोहल्लों को दी स्वच्छता रैंकिंग, देखें

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें