Viral Video: स्टेज पर नोट उड़ाते हुए दुल्हन की गोद में गिरा दूल्हे का दोस्त, फिर...
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के वीडियो में दो दोस्त स्टेज पर पैसे लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बीच उनमें से एक दोस्त का बैलेंस बिगड़ता है और वो सीधा दुल्हन की गोद में जाकर गिरता है.
पटना: शादी में दूल्हे के दोस्त और दुल्हन की बहनों की शरारत ना हो तो शादी का रंग जरा फीका-फीका सा रह जाता है. अब शादियों का सीजन हैं तो ऐसे वीडियो भी खूब वायरल होते हैं. कहीं दुल्हन का डांस है तो कहीं दूल्हे का स्वैग. इन सब वायरल होते वीडियो में एक नया वीडियो शामिल हो गया है जो खूब देखा जा रहा है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं और दूल्हे के दोस्त पैसे लुटा रहे हैं. अभी तक तो सब ठीक था लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है कि दूल्हे को अपने ही दोस्त पर गुस्सा आ जाता है और वो उसे धक्का दे देता है.
इंस्टाग्राम पर शेयर हो रही इस वीडियो में दूल्हे के दोस्तों को नोटों की गड्डियां उड़ाते हुए देखा जा सकता है. दूल्हे के दो दोस्त स्टेज पर चढ़कर नोटों की गड्डियां लुटाते हैं. इस बीच अचानक दूल्हे के दोस्त का बैलेंस खराब होता है और वो दुल्हन पर जा गिरता है. इससे दूल्हे को गुस्सा आ जाता है और वो अपने दोस्त को जोरदार थप्पड़ मार देता है और वहां से चले जाने को कहता है. इस बीच दुल्हन को भी कुछ समझ नहीं आता और वो हंसती हैं. दूल्हे का दोस्त उससे माफी मांगते हुए फिर से स्टेज की कुर्सी पर बैठ जाता है लेकिन दूल्हे का मूड खराब हो जाता है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है.ॉ
पटना: शादी में दूल्हे के दोस्त और दुल्हन की बहनों की शरारत ना हो तो शादी का रंग जरा फीका-फीका सा रह जाता है. अब शादियों का सीजन हैं तो ऐसे वीडियो भी खूब वायरल होते हैं. कहीं दुल्हन का डांस है तो कहीं दूल्हे का स्वैग. इन सब वायरल होते वीडियो में एक नया वीडियो शामिल हो गया है जो खूब देखा जा रहा है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं और दूल्हे के दोस्त पैसे लुटा रहे हैं. अभी तक तो सब ठीक था लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है कि दूल्हे को अपने ही दोस्त पर गुस्सा आ जाता है और वो उसे धक्का दे देता है.
इंस्टाग्राम पर शेयर हो रही इस वीडियो में दूल्हे के दोस्तों को नोटों की गड्डियां उड़ाते हुए देखा जा सकता है. दूल्हे के दो दोस्त स्टेज पर चढ़कर नोटों की गड्डियां लुटाते हैं. इस बीच अचानक दूल्हे के दोस्त का बैलेंस खराब होता है और वो दुल्हन पर जा गिरता है. इससे दूल्हे को गुस्सा आ जाता है और वो अपने दोस्त को जोरदार थप्पड़ मार देता है और वहां से चले जाने को कहता है. इस बीच दुल्हन को भी कुछ समझ नहीं आता और वो हंसती हैं. दूल्हे का दोस्त उससे माफी मांगते हुए फिर से स्टेज की कुर्सी पर बैठ जाता है लेकिन दूल्हे का मूड खराब हो जाता है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही है.
|#+|
amitchhaniwala नाम के इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है जहां से करीब एक लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ये नोट उड़ा रहा था, भाई ने इसे ही उड़ा दिया. एक और यूजर ने लिखा भाई तो भड़क गया. वहीं एक और यूजर ने लिखा भाई लगता है दूल्हे का दोस्त ज्यादा हाई है.
अन्य खबरें
Ekadashi 2022: शुक्रवार को है षटतिला एकादशी, श्री हरि की पूजा जरूर पढ़ें ये व्रत कथा
झंडा फहराने को लेकर वार्डेन और संचालक में हो गई नोंकझोक, Video हुआ Viral
जल्द केमिस्ट की दुकान पर 275 रूपये में मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, DCGI से मांगी अनुमति
Viral Video: फेरों से पहले कुर्सी पर बैठे-बैठे सो गई दुल्हन, देखता रह गया दूल्हा