Viral Video: बच्चों को बचाने जहरीले सांप से लड़ गई मुर्गी, वीडियो में देखिए किसकी हुई जीत?
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक जहरीले सांप और एक मुर्गी की लड़ाई होती दिख रही है. सांप मुर्गी के अंडे खाना चाहता है वहीं मुर्गी अपने अंडों को बचाना चाहती है. दोनों की ये डेडली फाइट वायरल है.
पटना: कहा जाता है बच्चों के लिए उसकी मां सबसे बड़ी ढाल होती है. बच्चों पर मुसीबत आती है तो मां सबसे आगे बढ़कर उसका सामना करती है और अपनी जान पर खेलकर बच्चों को बचाती है. शायद इसलिए मां का दर्जा दुनिया में सबसे बड़ा होता है. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक साहसी मां का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने बच्चे को सांप से बचाने के लिए उससे लड़ाई कर रही है. वीडियो में एक तरफ सांप दिख रहा है जो मुर्गी के अंडे खाना चाहता है वहीं दूसरी तरफ मुर्गी है जो अपने अंडों पर पंख फैलाकर बैठी है और पूरी बहादुरी के साथ उस सांप का सामना कर रही है. सांप भी फन फैलाकर मुर्गी से लड़ने को तैयार है. सांप कई बार मुर्गी पर हमला करता है लेकिन वो बहादुर मुर्गी किसी भी तरह सांप से नहीं डरती और बिना अपने बच्चों को खरोच पहुंचाए सांप का मुकाबला करती है.
इंस्टाग्राम पर hayatevahsh_2019andzooclip2020 नाम के पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है जहां मुर्गी और सांप की खतरनाक लड़ाई होती दिखाई दे रही है. जहरीला सांप मुर्गी के अंडे खाने की बेजोड़ कोशिश करता है लेकिन मुर्गी भी अपने बच्चों को बचाने के लिए जान लगा देती है. सांप एक के बाद एक कई वार करता है लेकिन मुर्गी भी उसके हर वार को विफल कर देती है. दोनों के बीच कुछ देर तक ये जंग चलती रहती है. सांप भी पीछे हटने को तैयार नहीं और मुर्गी भी बच्चों के लिए जान की बाजी लगाने को आतुर.
वीडियो को अंत में ममता की जीत होती है और सांप दुम दबाकर भाग जाता है. एक कमजोर सी मुर्गी एक खतरनाक सांप को चोंच मार मारकर भगा देती है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर मुर्गी के साहस को सलाम कर रहे हैं साथ ही जिस तरह उस मुर्गी ने अपने बच्चों को सांपों से बचाया उसकी हिम्मत की भी दात दे रहे है.
अन्य खबरें
Viral Video: शिकार के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई शेरनी, दिल थामकर देखें ये हैरतंगेज वीडियो
दुल्हन की बहनों ने किया 'मैंने पायल है' गाने पर डांस, Video देख याद आ जाएगा बचपन
Viral Video: स्टेज पर नोट उड़ाते हुए दुल्हन की गोद में गिरा दूल्हे का दोस्त, फिर...
Ekadashi 2022: शुक्रवार को है षटतिला एकादशी, श्री हरि की पूजा जरूर पढ़ें ये व्रत कथा