Holi 2022: होली के डेट का लेकर है कंफ्यूजन तो न हो परेशान, जानें 18 या 19 कब मनेगा रंगोत्सव

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 6th Mar 2022, 1:16 PM IST
  • होली का त्योहार रंग, गुलाल और उमंगो भरा होता है. लेकिन साल 2022 में होली के डेट को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन है. वैसे तो हिंदू कैलेंडर के अनुसार होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाई जाती है. लेकिन डेट की बात करें 18 मार्च और 19 मार्च को लेकर लोगों के बीच उलझन बनी हुई है. 
होली 2022 (फोटो-सोशल मीडिया)

हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन होली का त्योहार मनायाजाता है. होली से एक दिन पहले होलिका दहन होती है और इसके अगले दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को लोग लोग होली खेलते हैं. लेकिन इस साल कुछ संयोग और तिथियों को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन है. दरअसल पंचाग के अनुसार होली 18 मार्च को है और गूगल के अनुसार होली 19 मार्च बताई जा रही है. आइये जानते हैं इस साल किस दिन होगा होलिका दहन और कब मनाई जाएगी होली.

ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, होलिका दहन इस साल गुरुवार 17 मार्च को होगा और होली शुक्रवार 18 मार्च हो मनाई जाएगी. दरअसल इस साल फाल्गुन पूर्णिमा का आरंभ 17 मार्च दोपहर डेढ़ बजे हो रहा है और 18 मार्च दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी.

चुनाव में हार पर भड़का सरपंच प्रत्याशी, सड़कें खोदी-स्ट्रीट लाइटें तोड़ी

क्या है होलिका दहन के नियम-

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार होलिका दहन पूर्णिमा तिथि के दिन भद्रा रहित काल में होती है. लेकिन भद्रा प्रदोष काल में हो और निशीथ काल से पहले भद्रा खत्म हो जाए तब ऐसी स्थिति में मध्य रात्रि से पहले होलिका दहन कर लेना चाहिए. लेकिन इस बार 17 मार्च को भद्रा प्रदोष काल में ही पड़ रही है. 17 मार्च को शाम 6 बजकर 33 मिनट से रात 8 बजकर 58 मिनट तक होलिका दहन करना उत्तम रहेगा.

18-19 कब है होली

होलिका दहन 17 मार्च को होगी.यानी होली का त्योहार 18 मार्च को मनाया जाएगा. पूर्णिमा तिथि के समयानुसार को देखते हुए शास्त्रों के अनुसार इस साल होली शुक्रवार 18 मार्च को मनाई जाएगी उत्तम रहेगा. डेट को लेकर उलझन पूर्णिमा तिथि के समय को लेकर बनी है.

Women's Day 2022: इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्या है थीम, जानें इतिहास और महत्व

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें