Holi: राशि के अनुसार खेलें होली, जानें किस रंग से आपके जीवन में आएगी खुशियां

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 8:59 AM IST
  • रंगों का आपके जीवन पर खास प्रभाव पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि होली खेलते हुए भी आप बात का ध्यान रखें. आइये राशि के अनुसार जानते हैं आपके लिए किस रंग के गुलाल-अबीर शुभ होंगे. बता दें कि होली इस साल 18 मार्च 2020 को है.
होली के रंग का महत्व (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान)

फाल्गुन में रंग का हो ऐसा हो ही नहीं सकता. फाल्गुन के पूरे महीने पड़ने वाले तीज त्योहार रंगों से भरे होते हैं फिर चाहे वो बसंत पंचमी का उत्सव हो, लड्डू होली हो, लट्ठमार होली या फिर रंगभरी एकादशी. सभी पर्व रंगों से जुड़ा होता है. लेकिन होली की बात ही कुछ और होती है. ज्योतिष के अनुसार होल खेलते समय कपड़े से लेकर अबीर-गुलाल का रंग आपके जीवन पर प्रभाव डालते हैं. इसलिए इस साल होली पर अपनी राशि के अनुसार रंगों का चुनाव करें.

राशि के अनुसार गुलाल और कपड़े का रंग-

मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए लाल रंग के कपड़े पहनना और लाल रंग के गुलाल से होली खेलना लाभकारी होगा. इससे परिवार के बीच में स्नेह बढ़ेगा और घर में खुशहाली आएगी. मेष राशि का स्वामी मंगल होता है और मंगल का प्रिय रंग लाल होता है.

विष्णु भगवान को समर्पित होता है एकादशी, फिर क्यों रंगभरी एकादशी पर होती है शिव-पार्वती की पूजा

वृषभ राशि- बात करें वृषभ की तो होली के दिन इन राशि वाले जातकों को नारंगी और बैंगनी कलर के कपड़े पहनना और होली खेलना शुरू होगा इससे आपके ग्रह दोष दूर होंगे.

मिथुन रशि-मिथुन राशि वालों के लिए हरा रंग बहुत शुभ माना जाता है. क्योंकि इन राशि वाले जातकों की राशि बुध होती है. होली खेलने के लिए मिथुल राशि वाले लोग होली के दिन हरे रंग का कपड़ा पहने और हरे रंग से होली खेलें. इससे समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

कर्क राशि- कर्क राशि जल तत्व की राशि है जिसका स्वामी चंद्रमा है. कर्क राशि के लिए सफेद रंग के कपड़े पहनकर होली खेलना शुभ होगा. वहीं होली खेलने के लिए आप नीले रंग का प्रयोग करें.

सिंह राशि- इस राशि के जातकों का स्वामी सूर्य को माना जाता है, जो कि अग्नि और तत्व की राशि कहलाती है. इसलिए सिंह राशि वाले लोगों को पीले रंग के कपड़े पहनकर और नारंगी रंग से होली खेलना शुभ होगा.

कन्या राशि- कन्या राशि का स्वामी बुध है, जोकि पृथ्वी तत्व का प्रतिनिधित्व करती है. इस राशि वालों को हरा हरे रंग का कपड़ा पहनना और लाल पीले रंग से होली खेलना शुभ होगा. इससे उन्हें धन और यश की प्राप्ति होगी.

तुला राशि- तुला राशि का स्वामी शुक्र है इसलिए होली के दिन इन राशि वालों को चटक रंग के बजाय हल्के रंग पहनकर होली खेलनी चाहिए. होली खेलने के लिए आप पीले और केसरिया रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले लोग होली खेलने के लिए लाल, नारंगी और केसरिया रंग का चुनाव कर सकते हैं. बात करें कपड़ों की तो आप किसी भी रंग का कपड़ा पहनकर होली खेलें.

धनु राशि-धनु राशि वाले लाल और पीले रंग का कपड़ा पहनकर होली खेलें. क्योंकि इस राशि का स्वामी देव गुरु बृहस्पति कहलाते हैं और बृहस्पति को पीला रंग अत्यंत प्रिय होता है. होली खेलने के लिए कि आप इन्हीं रंग की गुलाल का इस्तेमाल करें.

मकर राशि- मकर राशि का स्वामी शनि है और इस राशि वाले जातकों को नीले काले रंग के कपड़े पहनना या फिर भुरा बैगनी कलर से होली खेलना शुभ फल देगा.

कुंभ राशि- कुंभ राशि के लिए बैंगनी, काले और नीले रंग के कपड़े पहनकर होली खेलना चाहिए और आप हल्के रंगों के बजाय थोड़ा चटक और डार्क कलर के होली के रंगों से होली खेलें.

मीन राशि-मीन राशि की बात करें तो इस राशि का स्वामी देव गुरु बृहस्पति कहलाते हैं और पीला रंग उन्हें प्रिय होने के कारण आप इस दिन हरे और पीले रंग से होली खेल सकते हैं.

Video: शादी में पंडितजी ने वर-वधू को बताए ऐसे नियम कि चौंक गए लोग, कहा-भेदभाव क्यों?

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें