Video: दो ट्रेनों के बीच फंसकर घोड़े ने बचाई जान, छोटी सी वीडियो सिखा रही जिंदगी का सबक

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 24th Jan 2022, 10:18 AM IST
  •  जिंदगी हार जाने नहीं बल्कि लड़कर जीने का नाम है. इसका सबक हमें इस घोड़े से सीखना चाहिए. जो दो चलती ट्रेनों के बीच फंस गया लेकिन इसके बावजूद वह दौड़ता रहा और अपनी जिंदगी बचा ली. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रही है और सभी घोड़े के साहस और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.
दो ट्रेनों के बीच फंसा घोड़ा (फोटो-ट्विटर)

इंसान अक्सर छोटी-छोटी मुसीबतों पर भी हार मान लेते हैं. कई बार तो ऐसा होता है जब उन्हें लगने लगता है कि अब इन मुसीबतों से निकलना मुमकिन नहीं. ऐसे में वह अपनी जान लेने पर भी उतारू हो जाते हैं. लेकिन मुश्किलों का सामना करना और उससे लड़ने का साहस नहीं दिखाते. इस बात का सबक हमें इस घोड़े से लेना चाहिए, जो जिंदगी जीने और मुश्किलों के बीच फंसकर भी खुद को उससे बाहर निकालने का सबक सिखा रहा है. 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक घोड़ा दो चलती ट्रेनों के बीच फंस जाता है. घोड़े को देख सभी लोग चिंता में आ जाते हैं. सभी ट्रेन की खिड़की से बाहर की ओर झांकने लगते हैं कि घोड़ा ठीक है या उसे कोई नुकसान पहुंचा है. लेकिन घोड़ा लगताार दौड़ रहा होता है. वह तब तक दौड़ता जाता है जब कि ट्रेनों के बीच से निकल नहीं जाता. आखिरकार वह अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है और सभी यात्री उसे  सुरक्षित देख राहत की सांस लेते हैं.

Video: कोरोना टीका लगवा लो ऐ लिल्लू बिल्लू ऐ मंजू अंजू, महिला का अंदाज देख रोक नहीं पाएंगे हंसी

इस वीडियो को आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-'घोड़ा 2 ट्रेनों के बीच फंस गया. उसे दौड़ना आता था, रास्ता बदले बिना दौड़ता रहा और अंत में बाहर निकल आया. छोटे से वीडियो में मानो ज़िन्दगी का सबक है. मुश्किलों के बीच फंसकर विचलित ना हो, बस खुदपर भरोसा रख कर आगे बढ़ते रहो.'

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग घोड़े के साहस और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'यही तो जिंदगी की असली सीख है, मुश्किलों से घबराओं मत सामना करो'. तो वहीं एक ने लिखा- 'अभी हार्ट फेल हो जाता.' एक और यूजर ने लिखा है-'जीवन में ऐसे ही दौड़ोगे तो किसी भी मंज़िल तक पहुंच सकते हो'.

Video: टूटा हाथ दिखाकर मांग रहा था भीख, शख्स ने पकड़ी चोरी तो खिलखिलाकर हंसने लगा भिखारी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें