मौत से पहले मनुष्य में दिखते हैं ये संकेत, शिवपुराण में भोलेनाथ ने की है पार्वती से चर्चा

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 28th Nov 2021, 3:00 PM IST
  • जीवन का सबसे बड़ा सच मृत्यु है. लेकिन इस बारे में सुनकर या सोचकर ही हर कोई डर जाता है. शिवपुराण में मृत्यु को लेकर भगवान शिव ने माता पार्वती को कई बाते बताई. उन्होंने कई ऐसे संकेत बताए तो व्यक्ति में मृत्यु से पहले देखा जाता है. आइये जानते हैं मृत्यु से पहले इन संकेतों के बारे में. 
शिवपुराण में बताए गए हैं मृ्त्यु से पहले शरीर में क्या होते संकेत

मृत्यु जीवन का एक ऐसा सच है इसे चाहकर भी झुटलाया नहीं जा सकता है. जन्म के साथ मनुष्य जीवन की शुरुआत करता है और मृ्त्यु के बाद जीवन का अंत हो जाता है. लेकिन लोग इस अटल सत्य के बारे में बात नहीं करना चाहते. मृ्त्यु को लेकर शंकाएं तो बहुत रहती है लेकिन सत्य यह भी है कि कोई इसका समय नहीं बता सकता. लेकिन मौत से पहले कुछ ऐसे संकेत मनुष्य के शरीर में दिखता है, जिससे इस समझा जा सकता है. भगवान शिव ने शिवपुराण में इसकी चर्चा माता पार्वती से की है. शिवपुराण के अनुसार जब माता पार्वती ने भगवान शिव से पूछा क्या कोई ऐसे संकेत होते हैं जिससे यह पता लग जाए कि मनुष्य की मृत्यु होने वाली है? इसका जवाब देते हुए भगवान शिव बोले अवश्य देवी. आइये आपको बताते हैं शिव जी ने माता पार्वती को किन संकेतों के बारे में बताए.

मृ्त्यु से पहले मानव शरीर में दिखते हैं ऐसे संकेत

1. किसी व्यक्ति का शरीर अचानक पीला या सफेद पड़ जाए तो इंसान की मृत्यु छह माह के भीतर हो जाती है.

Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण के प्रभाव से ये 5 राशि वाले रहें सचेत, हो सकता है बड़ा अनिष्ट

2. मुंह, जीभ, कान, आंखें, नाक स्तब्ध हो जाए यानी पथरा जाएं तो उस इंसान की मृत्यु छह माह बाद हो जाती है.

3. कोई व्यक्ति जो बहुत कोशिशों के बाद भी चांद, सूर्य या आग से उत्पन्न रोशनी को ना देख सके, तो वह छह माह ही जीवित रह पाता है.

4. अचानक सब कुछ काला दिखाई देने लगे. रंग बोध समाप्‍त हो जाए तो ऐसे व्‍यक्ति की मृत्‍यु निकट समझें.

5. बायां हाथ लगातार एक सप्ताह तक मरोड़ता रहे, तो समझना चाहिए कि उसकी मृत्यु एक महीने में हो सकती है.

6. जीभ फूल जाए और दांतों से मवाद निकले इसके साथ ही लगातार स्वास्थ्य बेहद खराब हो जाए, तो समझ लीजिए वह व्यक्ति छह माह तक ही जी सकता है.

7. पानी, तेल या दर्पण में जब किसी व्यक्ति को अपनी परछाई न दिखे या परछाई विकृत दिखाई देने लगे तो ऐसा इंसान छह माह तक ही जी सकता है

डिस्कलेमर: इस लेख में दिए गए तथ्यों की सत्यता पर हम दावा नहीं करते. ये जानकारी सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.

Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण से क्या है राहु केतू का संबंध, जानिए पौराणिक कथा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें