बिना धड़ के समंदर किनारे टहलती नजर आई टांगें, दुनियाभर में बनी चर्चा का विषय
- सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में बीच पर सिर्फ इंसान की दो टांगे घूमती हुई नजर आ रही है. इस फोटो को लेकर दुनियाभर में चर्चा शुरू हो गई है कि ये आखिर है क्या?
पटना: भागती-दौड़ती जिदंगी के बीच कई बार हमें कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है जिससे एक पल हो हमारा वक्त, हमारी आंखें और हमारा पूरा सिस्टम ठहर सा जाता है. गूगल अर्थ पर ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें समुंद्र किनारे बीच पर सिर्फ आदमी के पैर घूमते दिखाई दे रहे हैं जबकि उसका शरीर गायब है. गूगल अर्थ यूजर ने ये चौंकाने वाली चीज दिखाई देने का दावा किया है. सोशल मीडिया साइट रेडिट पर एक शख्स ने एक तस्वीर पोस्ट की है जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. उस शख्स का दावा है कि उसने गूगल मैप्स के जरिए इस तस्वीर को हासिल किया है.
तस्वीर में दो टांगे दिखाई दे रही है जो चप्पल पहने हुए है और वो समंदर किनारे टहल रही है लेकिन दिलचस्प बात ये है कि टांगों के ऊपर धड़ नहीं है. सिर्फ इंसान की टांगों के टहलने वाली ये फोटो देखकर दुनियाभर के लोग हैरान हैं.‘u/helloalola’ नाम के रेडिट यूजर ने इस तस्वीर को कैप्चर करने का दावा किया है जिसमें इंसानी शरीर से जुदा सिर्फ दो पैर हैं जो बीच पर टहल रहे हैं. इस तस्वीर ने लोगों के मन में कन्फ्यूजन पैदा कर दिया है. इस तस्वीर पर अलग-अलग तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कि ये इंसान के पैर हैं जो छुट्टियां मनाने निकले हैं.
गूगल अर्थ पर अक्सर ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिलती हैं. हालांकि इस तस्वीर के बारे में कहा जा रहा है कि ये नेटवर्क की दिक्कत की वजह से ऐसी हो सकती है कि तस्वीर पूरी ना आ पाई हो. हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो अलग-अलग तरह की तस्वीरों की खोज करते रहते हैं लेकिन गूगल मैप्स से उन तस्वीरों के बारे में पूरी और सटीक जानकारी निकल आती है. इससे पहले गूगल मैप्स पर ही एक शख्स ने दावा किया था कि अंटार्टिका में एलियंस बेस है.
अन्य खबरें
Sakat Chauth 2022: सकट चौथ पर पटना मुजफ्फरपुर गया भागलपुर रांची बोकारो में चंद्रोदय समय
Magh 2022: इस दिन है माघ मासिक शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा-विधि
Magh Month 2022: आज से शुरू हुआ पवित्र माघ महीना, जानें महत्व और व्रत-त्योहार
मार्केट में आई नई जॉब, हर दिन 16 हजार रूपये कमा रहे शख्स