सावन का तीसरा सोमवार: घर में लगा रहे भगवान शिव की फोटो, भूल कर ना करें ये गलती

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Aug 2021, 8:10 AM IST
  • 25 जुलाई से इस साल सावन के महीने की शुरूआत हुई. सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को था. सावन का महीना और सोमवार दोनों ही भगवान शिव को समर्पित होता है. ऐसे में जो भी विधि- विधान से भगवान शिव की अराधना करता है. भोलेनाथ प्रसन्न होकर उसपर अपनी कृपा की बरसात करते हैं. आज यानी 9 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है.
सावन का तीसरा सोमवार स्पेशल न्यूज. फोटो साभार-लाइव हिन्दुस्तान

सावन के महीने की शुरूआत 25 जुलाई से हो चुकी है. इस मास के सोमवार का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है. वैसे तो सावव का पूरा महीना ही भगवान शिव को समर्पित होता है. लेकिन सावन का सोमवार अपने आप में ही बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि सावन के सोमवार के दिन व्रत रख अगर विधि विधान से पूजा की जाए तो सभी कष्टों और दुखों का निवारण हो सकता है. 

9 अगस्त यानी आज सावन का तीसरा सोमवार है, तो वहीं 16 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार पड़ने वाला है. मालूम हो सावन के सोमवार के दिन अगर भगवान शिव या फिर शिव परिवार की फोटो लगाई जाए तो उसका एक अलग ही महत्व होता है. हालांकि इन तस्वीरों को लगाते समय वास्तु से जुड़ी कुछ बातों का आवश्य ही ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर भगवान शिव की तस्वीर को लगाने की सही दिशा क्या है.

Sawan 2021:यहां होती है त्रेता युग के ‘जुड़वा शिवलिंग’ की पूजा, जानें रोचक बातें

भगवान शिव की फोटो इस दिशा में लगाएं- हमेशा अपने घर के उत्तर दिशा में भगवान शिव की फोटो लगानी चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख और समृद्धि की बरसात होती है.

घर में भूल कर भी ना लगाएं ऐसी तस्वीर- वास्तु में ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की क्रोध मुद्रा वाली तस्वीर या मूर्ती घर में नहीं लगानी चाहिए. ऐसी तस्वीर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है, साथ ही रिश्तों में भी अक्सर तनाव बना रहता है.

Krishna Janmashtami 2021: इस साल बन रहा शुभ संयोग, जानें तिथि, मुहूर्त,पूजा विधि

घर में लगाएं इस तरह की तस्वीर- अगर आप घर में भगवान शिव की खुश मुद्रा वाली फोटो लगाते हैं तो वास्तु के अनुसार ये काफी शुभ माना जाता है. साथ ही अगर आप अपने घर में नंदी पर विराजमान शिवजी की फोटो लगाते हैं तो बच्चों की एकाग्रता शक्ति बढ़ने में काफी सहायक होती है.

ऐसी जगह लगाएं फोटो- घर में भगवान शिव की फोटो को ऐसी दिशा में लगानी चाहिए, जिससे आने-जाने वालों की नजर उस पर आसानी से पड़ सके.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें