पटना: IGNOU में तीन साल का कोर्स दो साल में करें, पांच नए कोर्स की शुरुआत

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Feb 2021, 11:36 AM IST
  • इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक अभिलाष नायक ने बताया कि इस सेशन में यूनिवर्सिटी की ओर से नए कोर्स की शुरुआत करने के साथ ही एमसीए के तीन साल के कोर्स को दो साल का कर दिया गया है.
फाइल फोटो

पटना. राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय केंद्र में तीन साल के एमसीए के कोर्स को घटाकर दो साल का कर दिया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के क्षेत्रिय निदेशक अभिलाष नायक ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में पिछले सत्र से 60 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया है और सत्र 2021 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब तक क्षेत्रीय केंद्र में दस हजार के करीब स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. करीब 9882 स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं जबकि 861 स्टूडेंट्स ने एडमिशन ले लिया है.

उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में इस बार पांच नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. जिनमें पीजी डिप्लोमा इन कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, डिप्लोमा इन वैल्यू एजुकेशन, डिप्लोमा इन थियेट्रिकल आर्ट्स, सर्टिफिकेट इन एडोलेसेन्य हेल्थ एंड काउंसलिंग और सर्टिफिकेट इन मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट पांच नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. स्टूडेंट्स के लिए इन नए कोर्स में एडमिशन के प्रति भी काफी रूचि दिखाई जा रही है.

पटना में लोगों को सुविधाएं देने के लिए 9 वार्डों में जनसुविधा केंद्र तैयार

अभिलाष नायक ने बताया कि बिहार सरकार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 181 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है. कोरोना के समय पिछले सेशन में 64 हजार के करीब स्टूडेंट्स का दाखिला हुआ था. इग्नो भारत सरकार की एजेंसी से नेक में ए प्लस रैंक हासिल हुआ है. नए सेशन में एडमिशन के लिए भी स्टूडेंट्स बड़ी गिनती में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें